Rajasthan Free Bicycle Scheme: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने सालों से बंद पड़ी योजना को फिर से शुरू करने का फैसला किया है सरकार ने 2022,23—24 के स्टूडेंट्स को 4 लाख 42 हजार साइकिल बाटने की तैयारी कर रही है। इस योजना के तहत 6 लाख 91 हज़ार आयी थी और करीब 2.5 लाख साइकिल बच गई थी। ज्यादा साइकिल बचने की वजह से उनको स्कूल में खड़ा करवा दिया गया था जिसके कारण वह कबाड़ा में बदल रही थी।
राजस्थान प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक संघ ने बची साइकिल को बिना किसी समारोह के बटवाना शुरू कर दिया। इस वितरण में शिक्षक मंत्री को भी बुलाया गया था। जिससे ज्यादा दिन तक साइकिल खड़े रहने से खराब न हो, चोरी न हो। ऐसे में इन साइकिल के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने आदेश जारी कर दिया है। सिर्फ इतना ही नहीं आदेश आते ही बची हुई 2.5 लाख साइकिल को गर्मियों किन छुट्टियों से पहले ही बटवा देने का आदेश दिया।
अचार सहिंता के चलते नहीं हुआ वितरण
स्कूल में खड़ी साइकिल के लिए शिक्षक संघ ने सरकार से मांग करते हुए वितरण की बात कही। क्यूंकि पहले कुछ साइकिल ही साइकिलें वितरित की जा सकी और बीच में लोकसभा चुनाव आने की वजह से की आचार संहिता के कारण अधिकांश का वितरण नहीं हो पाया।
यह भी पढ़े :लड़कियों को सरकार दे रही 5000 रूपये, आप ऐसे उठाएं तुरंत फायदा
नोडल केन्द्रों में साइकिल
साइकिल नोडल केंद्रों में इक्कठी की गयी और साइकिल के वितरण के लिए बिलकुल तैयार है। स्कूलों में गर्मियों के अवकाश की तारीख 17 मई तय की गयी है और इसी के चलते डेढ़ महीने तक स्कूल बंद रहता जिससे साइकिल चोरी और खराब होने का डर रहता है। ऐसे में साइकिल का वितरण होना एक सही विकल्प है।