जयपुर। Rawat Public School प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी बी एस ई वेस्ट जोन योगासन प्रतियोगिता में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया एवम नेशनल चैंपियनशिप के लिए स्थान सुनिश्चित किया। प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश,गुजरात एवम राजस्थान के 150 स्कूल्स के 2000 स्टूडेंट्स ने भाग लिया।

अंडर-19 में गर्ल्स ने मारी बाजी
Rawat Public School की अंडर 19 गर्ल्स टीम में मुस्कान इसरानी ,उर्वशी धुंदारा 12th B, गुंजन अधिकारी,11th, सिद्धि जादौन 9D और भूमिका सुनार 8th B ने टीम इवेंट में दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इंडिविजुअल कांटेस्ट में गुंजन अधिकारी तीसरे स्थान,आर्टिस्टिक योग में चौथे स्थान, रिदमिक योग में मुस्कान इसरानी पांचवे स्थान पर रहीं।
निदेशक ने प्रशिक्षक को सराहा
सभी प्रतिभागियों का चयन नेशनल योगासन कॉन्टेस्ट के लिए हो गया है। रावत एजुकेशनल ग्रुप के निदेशक नरेंद्र सिंह रावत ने सभी विजेताओं को बधाई दी एवम उनके कुशल मार्गदर्शन के लिए योग प्रशिक्षक अनिल खोकर की सराहना की।