Sachin Pilot First Lok Sabha Chunav Result in Hindi: देशभर में लोकसभा चुनाव का रण सज चुका है। 543 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून के बीच संपन्न होंगे। वही, राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे, जिसमें पहले चरण के चुनाव 19 अप्रैल और दूसरे चरण के चुनाव 26 अप्रैल को होंगे। इस बीच हम बात करेंगे कांग्रेस के दिग्गज नेता Sachin Pilot के पहले लोकसभा चुनाव की, जिसमें उन्हें बड़ी जीत मिली थी।
मौजूदा दौर में राजस्थान की राजनीति के प्रमुख चेहरों में से एक सचिन पायलट कद्दावर नेता है। वह जनता के बीच यूथ आइकन के तौर पर पहचान रखते है। उन्हें राजस्थान की जनता भविष्य के मुख्यमंत्री के तौर पर देखती है। वह फिलहाल टोंक विधानसभा क्षेत्र से विधायक है, इससे पहले पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में उप मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। लेकिन क्या आप जानते है, वह साल 2004 में अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़े थे, जिसमें उन्हें लाखों वोट से जीत मिली थी।
यह भी पढ़े: Lok Sabha Chunav 2024: कांस्टेबल की बीवी लड़ेगी लोकसभा चुनाव, पायलट को खतरा
साल 2004 में सचिन पायलट ने पहली बार दौसा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा। कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ते हुए उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा उम्मीदवार रहे करतार सिंह भड़ाना को मात दी थी। इस चुनाव में पायलट को 3 लाख 69 हज़ार 935 वोट और भड़ाना को 2 लाख 55 हज़ार 70 वोट मिले। इस तरह सचिन पायलट ने अपने पहले ही लोकसभा चुनाव में लगभग एक लाख से भी ज़्यादा वोटों से बड़ी और बेहतरीन जीत हासिल की।
यह भी पढ़े: First Lok Sabha Chunav: आजाद भारत की पहली लोकसभा, जिसमें इलाहाबाद से चुने गए थे 3 सांसद
लोकसभा के इतिहास में सचिन पायलट के नाम ख़ास उपलब्धि दर्ज है। जब वे पहला लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे, तो उनकी उम्र महज 26 साल थी। पायलट का नाम लोकसभा इतिहास में सबसे कम उम्र के सांसद के तौर पर आज भी दर्ज है। 2004 के बाद सचिन अजमेर सीट से लोकसभा चुनाव लड़े और भाजपा की किरण माहेश्वरी को शिकस्त देकर सांसद बने। इसके बाद तीसरी बार वह अजमेर से लड़े, लेकिन जीत की हैट्रिक लगाने से चूक गए।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…