जयपुर। राजस्थान में अब सिंधी समाज (Sindhi Community) के लोगों के अच्छे दिन आने वाले हैं। दरअसल, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा है कि सिंधी समाज को विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में सक्रिय भागीदारी निभानी होगी। उन्होंने कहा की सिंधी समाज व्यापार और उद्योग में अग्रणी है और समाज की टैक्स में भागीदारी 24 प्रतिशत है। देवनानी रविवार को सुबह जयपुर से अहमदाबाद पहुंचे और वहां सिंधी सम्मेलन को संबोधित किया। देवनानी ने कहा कि हम सभी को भारतीय संस्कृति का वाहक बनना होगा।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Budget 2024: जयपुर वासियों को जल्द मिलेगी एम्स की सौगात
सिंधी भाषा प्राचीन और मधुर (Sindhi Language)
राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद् और सिंधु सेवा समाज के सहयोग से सिंधु भवन अहमदाबाद में सिंधु कीर्ति रत्न समारोह में देवनानी ने कहा कि हमें अपनी मातृभूमि पर गर्व होना चाहिए। सिंधी भाषा प्राचीन और मधुर भाषा है। उन्होंने सम्मेलन में सिंधी भाषा के विकास पर चर्चा करने की आवश्यकता प्रतिपादित की। देवनानी ने कहा कि सिंधी समाज को देश की अर्थव्यवस्था को विश्व में आगे लाने के लिए प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा राष्ट्रगान में भी सिंध का उल्लेख है। यह हमारी पहचान है और हम अंतरात्मा के साथ देश के विकास से जुड़े हुए हैं।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Budget 2024 के बाद जगमग करेगा ‘सांगानेर रेलवे स्टेशन’, देखें Viral Look
गरीबों के उत्थान में मदद करे सिंधी समाज
देवनानी ने कहा कि गरीबों के उत्थान में समाज मदद करें। भारत विश्व गुरु था, है और रहेगा। समाज को देश के सभी क्षेत्र के विकास में योगदान देना होगा। अहमदाबाद पहुंचने पर प्रवासी राजस्थानी बंधुओं एवं सिंधी समाज (Sindhi Community) द्वारा दिए गए स्नेह और सम्मान के लिए देवनानी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शैलेष भाई पटेल, अशोक भाई रावल, भानु भाई चैहान, नरोडा विधायक पायल कुकरानी, तुलसी भाई टेकवानी, लद्दाराम एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।