- Hindi News
- स्थानीय
- This IAS officer of Rajasthan did wonders! Married an IPS officer in just Rs 2000
राजस्थान के इस IAS अधिकारी ने किया कमाल! सिर्फ 2000 रूपये में IPS ऑफिसर से रचा ली शादी

- लाखों की सैलरी वालों ने शादी में खर्च किए 2000 रुपये
- इंटरेस्टिंग है दोनों की लव स्टोरी
जयपुर। हर इंसान चाहता है कि वो कोई अच्छी नौकरी लगे ताकि उसकी इच्छा से शादी हो। अपनी शादी को लेकर हर किसी के अरमान होते हैं कि खुद की शादी धूमधाम से हो। सारे फंक्शन हो और उसमें परिवार के सभी लोगों के साथ दोस्त भी शामिल हो। कई लोग शादी में जमकर खर्चा करते हैं। लेकिन एक IAS और IPS की शादी इन दिनों चर्चा में है। इन्होनें अपनी शादी केवल 2000 रुपये में ही निपटा ली। जानते हैं इसके पीछे की कहानी के बारे में-
लाखों की सैलरी वालों ने शादी में खर्च किए 2000 रुपये
आईएएस युवराज मरमट और IPS पी. मोनिका की शादी का अलग अंदाज देखने को मिला। आखिर देश की प्रतिष्ठित जॉब होने के बाद भी इतने कम खर्चे में शादी क्यों की। यह चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि दोनों की शादी महज 2000 रुपये में हुई। इन दोनों ने रायगढ़ कोर्ट रूम में शादी की। दोनों ऑफिसर्स ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और मौजूद लोगों को मिठाई खिलाई।
यह भी पढ़े: TOP TEN - 26 अगस्त 2023 Morning News की ताजा खबरें
इंटरेस्टिंग है दोनों की लव स्टोरी
दोनों की लव स्टोरी लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी में शुरू हुई थी। दोनों की नजदीकियां कब शादी तक पहुंच गई पता नहीं नही चला। IAS ऑफिसर युवराज मरमट मूल रूप राजस्थान के गंगानगर के रहने वाले हैं। वर्तमान में जयपुर जिले के मलारना चौड़ में रह रहे हैं। IAS युवराज मरमट छत्तीसगढ़ कैडर के 2022 बैच के अधिकारी हैं। उन्होनें IIT BHU से स्टडी पूरी की। उसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की और अपने छठे प्रयास में 2022 में सफल हुए।
जबकि IPS पी. मोनिका तेलंगाना की रहने वाली हैं। मोनिका तेलंगाना कैडर की आईपीएस अधिकारी है। मोनिका ने फार्माकॉलोजी में पढ़ाई पूरी की और 2021 में यूपीएससी में 637वीं रैंक हासिल की थी। मीडिया जानकारी के मुताबिक मोनिका का आईपीएएस बनने का सपना था। प्रतिष्ठित जॉब में होने के बावजूद दोनों अफसरों ने बेहद कम खर्चे में और सादगी से शादी की है। इसलिए यह शादी चर्चा में बनी हुई है।







