- Hindi News
- स्थानीय
- Will Rajasthan break even after 50 new districts are formed? These districts will be included in the desert
50 नए जिले बनने के बावजूद भी टूटेगा राजस्थान? मरूप्रदेश में ये जिले होंगे शामिल

- राजस्थान से अलग मरूप्रदेश बनाने की मांग
- 50 जिलों का हुआ राजस्थान
- 3 नए संभाग के साथ कुल 10 संभाग हुए
- देश का सबसे बड़ा भूभाग वाला प्रदेश राजस्थान
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 4 अगस्त को कैबिनेट की बैठक बुलाकर कई प्रस्तावों पर मुहर लगई थी। इसी दिन राजस्थान के नए जिलों को सृजित करने पर भी मुहर लगाई थी। अब राजस्थान 50 जिलों का हो गया है। 7 अगस्त को मुख्यमंत्री इन नए जिलों की लॉन्चिंग करने जा रहे है। मुख्यमंत्री नवगठित जिलों का उद्घाटन शिला पट्टिका का अनावरण बटन दबाकर करेंगे आज से इन नए जिलों में प्रसाशनिक कार्य शुरू हो जाएंगे।
50 जिले होने के बावजूद दो राज्यों में विभाजित होगा राजस्थान
राजस्थान में कुल 50 जिले होने के बाद अब राजस्थान देश का सबसे बड़ा भू-भाग वाला राज्य बन गया है। इसके बाद भी राजस्थान के टुकड़े होने के बात सामने आ रही है। राजस्थान से अलग होकर एक नया प्रदेश मरूप्रदेश बनाने की मांग काफी समय से की जा रही है। ऐसे में नए जिले बनने के साथ यही यह मांग भी फिर से सुर्खियों में आ गई है। हाल ही में नए जिले बनाने के साथ ही राजस्थान का नक्शा बदल गया। वहीं अगर मरूप्रदेश बनाया गया तो फिर से नक्शे में हेरफेर होगा।
यह भी पढ़े - इस महिला को जरूरत से ज्यादा पानी पीना पड़ा भारी! वॉटर टॉक्सिसिटी से चली गई जान
इन जिलों के मरूप्रदेश में शामिल होने की संभावना
अब बात आती है कि अगर मरूप्रदेश बनाया जाता है तो इसमें कौन-कौन से जिले शामिल होंगे। खबरों के मुताबिक वर्तमान में मरूप्रदेश का जो प्रस्तावित नक्शा है उसमें जोधपुर और बीकानेर जैसे बड़े शहर है। इसके अलावा सिरोही, जालोर, बाड़मेर, जैसलमेर, नागौर और पाली जिले भी होंगे। अगर बीकानेर संभाग पर नजर डाले तो इसमें से चूरू, श्रीगंगानगर और हनुमान गढ़ जिले भी मरूप्रदेश में शामिल हो सकते हैं। वहीं सीकर और झुंझुनूं को भी मरूप्रदेश का हिस्सा बनाए जाने की चर्चा है।
ये होंगे नए जिले और संभाग
राजस्थान में जो नए जिले बनाए गए हैं उनमें अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना-कुचामन, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी, कोटपूतली-बहरोड़, जयपुर शहर, खैरथल-तिजारा, नीम का थाना, फलौदी, सलूंबर, सांचौर और शाहपुरा शामिल है। वहीं नए संभाग की बात करें तो बांसवाड़ा, पाली और सीकर को नया संभाग बनाया गया है।
यह भी पढ़े - अब राजस्थान हुआ 50 जिलों वाला राज्य, गहलोत सरकार ने बदल दिया इतना सबकुछ
अब 4 की बजाय 5 जिलों से लगेगी अंतरराष्ट्रीय सीमा
राजस्थान में नए जिले बनने से भूगोल में बड़ा बदलाव हुआ है। राजस्थान की पाकिस्तान से 1070 किमीं की अंतरराष्ट्रीय सीमा लगती है। अब तक श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर ही इसमें शामिल थे, वहीं अब अनूपगढ़ भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है।







