जाने-माने कॉमेडियन और आप नेता ख्याली पर एक महिला ने मूवी में काम दिलाने के बहाने होटल में बुलाकर रेप करने का मामला सामने आया है। इस संबंघ में महिला ने मानसरोवर थाने में मामला दर्ज कराया है। मामला मामला 11 मार्च का है। महिला ने आरोप लगता हुए बताया कि कॉमेडियन ने उसे और उसकी सहेली को मूवी में काम दिलाने के बहाने होटल में बुलाया था और वहां पहले उनके साथ छेड़छाड़ की, फिर सहेली के रूम से बाहर जाने पर पीड़िता से रेप किया। इसके बाद आरोपी कॉमेडियन अपने साथियों के साथ होटल से भाग निकला।
हनुमानगढ़ की रहने वाली 28 साल की पीड़िता ने मानसरोवर थाने में रेप और सहेली से छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज करवाया है। युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुछ समय पहले ही उसके पति की मौत हो गई थी और वह जॉब के सिलसिले में 9 मार्च को वह जयपुर के शास्त्री नगर में रहने वाली सहेली के घर आई थी। उसने बताया कि 12 मार्च को ख्याली का शो है जहां वो आम-आदमी पार्टी का प्रचार करेंगे। सहेली ने उसे बताया कि उन्होंने मुझे मिलने के लिए बुलाया है आर कहा है कि उसे राजस्थानी बोलने वाली लड़कियों की कॉमेडी शो के लिए आवश्यकता है, जॉब भी लगा सकता है। वहीं विक्की कौशल के साथ 'रोला' नाम की फिल्म करण जौहर के निर्देशन में बन रही है, उसमें भी काम दिलाएगा।
पीड़िता ने बताया कि कॉमेडियन ने सहेली को काम की बात करने के लिए मानसरोवर स्थित होटल कृष्णा प्राइड बुलाया। 11 मार्च की वह और उसकी सहेली रात को होटल पहुंचीं, वहां रिसेप्शन पर मालूम करने पर पता चला कि होटल में 207 नंबर का कमरा बुक है। हमारे कमरे में जाने के कुछ देर बाद ही वहां ख्याली भी वहां आया। यहां ख्याली ने उन्हे जबरदस्ती बीयर पिलाई और सहेली के रूम से बाहर जाते ही पीड़िता के साथ जबरदस्ती शुरू कर दी, जब उसने विरोध किया तो जबरदस्ती उसके साथ रेप किया। आरोप है ख्याली ने उसे धमकाया है कि अगर मेरे खिलाफ कोई कार्रवाई की तो उसे जान से मार दूंगा और पुलिस के किसी बड़े अधिकारी की धमकी देकर ख्याली वहां से भाग निकला।