दक्षिणपंथी नेता जेवियर माइली अर्जेंटीना के अगले राष्ट्रपति (Javier Milei Argentina President) बनने जा रहे हैं। रविवार को हुए मतदान में माइली को 55.8 प्रतिशत वोट हासिल हुए है। दूसरे नंबर पर अर्जेंटीना के वित्त मंत्री और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार Sergio Massa को 44.2 प्रतिशत वोट मिले।
महंगाई रहा बड़ा चुनावी मुद्दा
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति चुनाव में आर्थिक संकट और महंगाई बड़े चुनावी मुद्दे रहे। इन मुद्दों को अर्जेंटीना की राजनीतिक पार्टी ला लिबर्टाड अवान्जा के नेता 'जेवियर माइली' और उनकी पार्टी समर्थकों ने जोर-शोर से उठाया। माइली ने चुनाव में मतदाताओं से बड़े पैमाने पर आर्थिक बदलाव का वादा किया था।
विपक्षी कैंडिडेट ने स्वीकारी हार
जेवियर माइली ने चुनावी जनसभाओं में राजनीतिक स्तर पर भी सुधार का वादा वोटरों से किया था। विपक्षी पार्टी के उम्मीदवार Sergio Massa ने अपनी हार को स्वीकार करते हुए Javier Milei को देश का अगला राष्ट्रपति बनने के लिए बधाई दी है। साथ ही सक्रिय राजनीति से रिटायर होने के भी संकेत दे दिए।
यह भी पढ़े: मैदान में घुसकर Virat को पकड़ा, पुलिस ने उतरवाए फिलिस्तीन समर्थक के कपड़े
ट्रंप से होती है माइली की तुलना
'सर्जियो मस्सा' की राजनीतिक पार्टी 'पेरोनिस्ट मूवमेंट' ने बीते 20 सालों में से 16 साल शासन किया है। चुनाव नतीजें पक्ष में न आने के बाद मस्सा ने कहा इस बार देश के लोगों ने अलग रास्ता चुना है। बात करें नए राष्ट्रपति Javier Milei की तो अर्जेंटीना में उनकी तुलना डोनाल्ड ट्रंप से की जाती है।