Ramlala Aarti Live Telecast: देश-विदेश में रह रहे रामभक्तों के लिए सरकारी चैनल दूरदर्शन ने बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। अयोध्या के रामलला मंदिर में होने वाली मंगला आरती (प्रथम आरती) का प्रतिदिन सुबह लाइव टेलीकास्ट करेगा। इस संबंध में दूरदर्शन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है।
क्या लिखा दूरदर्शन ने अपनी पोस्ट में
दूरदर्शन ने एक्स पोस्ट में लिखा है, ‘मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी। अब हर दिन होंगे प्रभु श्री रामलला के दिव्य दर्शन! देखिए अयोध्या में श्री रामलला मंदिर से नित्य आरती का #Live प्रसारण, प्रतिदिन प्रातः 6:30 बजे सिर्फ #DDNational पर।’
यह भी पढ़ें: अयोध्या के मतलब ने सबको चौंकाया, जानिए क्या है Ayodhya का अर्थ
मंगल भवन अमंगल हारी।
द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी।।
अब हर दिन होंगे प्रभु श्री रामलला के दिव्य दर्शन! देखिए अयोध्या में श्री रामलला मंदिर से नित्य आरती का #Live प्रसारण, प्रतिदिन प्रातः 6:30 बजे सिर्फ #DDNational पर।#Ayodhya | #RamMandir | #ShriRamJanmbhoomi pic.twitter.com/IPf5ljaNXW
— Doordarshan National दूरदर्शन नेशनल (@DDNational) March 11, 2024
अस्थाई रूप से दूरदर्शन करेगा लाइव टेलीकास्ट
दूरदर्शन ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रतिदिन सुबह आधे घंटे तक रामलला की प्रथम आरती का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। प्रथम आरती को मंगला आरती भी कहा जाता है। शुरूआत में कुछ महीनों तक दूरदर्शन के पास यह जिम्मेदारी रहेगी। बाद में मंदिर का प्रबंधन देख रहे रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को ही यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
अयोध्या के राममंदिर में होती हैं 6 आरतियां
अयोध्या में विराजमान रामलला के मंदिर में प्रतिदिन छह आरतियां होती हैं। इनमें मंगला आरती सुबह 4.30 बजे, श्रृंगार आरती सुबह 6.30 बजे, राजभोग आरती दोपहर 12 बजे, उत्थापन आरती दोपहर 2 बजे, संध्या आरती सायं 7 बजे तथा शयन आरती रात्रि 10 बजे होगी। मंदिर में आने वाले श्रद्धालु भक्त भी इन आरतियों में सम्मिलित हो पाएंगे।
यह भी पढ़ें: Jyotish Tips: बड़ी से बड़ी समस्या की काट है यह एक उपाय, करते ही दिखेगा असर
मंगला आरती, श्रृंगार आरती और शयन आरती में भाग लेने के लिए भक्तों को एंट्री पास लेना होगा तथा आरती आरंभ होने से लगभग 15 मिनट पूर्व ही वहां पर आना होगा। शेष आरतियों में भाग लेने के लिए किस प्रकार के पास की आवश्यकता नहीं होगी।