Gus Atkinson century : इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। शुक्रवार को इस मुकाबले के दूसरे दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने गस एटकिंसन (Gus Atkinson) ने शतक जड़ा। एटकिंसन के शतक के बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 427 रन बना दिए है। दूसरे टेस्ट के पहले दिन ही इंग्लैंड से जो रुट ने अपने करियर का 33वां शतक जड़ा था। श्रीलंका की तरफ से असिथा फर्नांडो ने 5 विकेट चटकाए। पहला सेशन खत्म होने तक श्रीलंका ने 2 विकेट नुकसान पर 32 रन बना लिए है।
गस एटकिंसन ने जड़ा शतक
इंग्लैंड की तरफ से 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए गस एटकिंसन (Gus Atkinson) ने कमाल कर दिया। श्रींलका के खिलाफ एटकिंसन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 115 गेंदों में 118 रन बनाए है, जिसमें 14 चौंके और 4 छक्के शामिल है। श्रींलका के लिए एटकिंसन लगातार परेशानियां खड़ी कर रहे थे, लेकिन असिथा फर्नांडो ने शॉर्ट पिच बॉल का लालच दिया, जिसे एटकिंसन ने पुल शॉट खेला और मिलन रत्नायके को पीछे हवा में कैच दे बैठे।
यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया! इस दिग्गज ने किया बड़ा दावा
असिथा फर्नांडो ने चटकाए 5 विकेट
श्रीलंका के तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो (Asitha Fernando) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट चटकाए है। इस मैच में मिलन रत्नायके (Milan Ratnayake) और लहिरु कुमारा (Lahiru Kumara) ने भी अपनी धारदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और प्रत्येक ने 2-2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा प्रबाथ जयसूर्या ने एक विकेट लिया। बता दें कि पहले सेशन के खत्म होने तक श्रीलंका ने अपनी पहली पारी की शुरुआत कर दी। टीम ने 9.1 ओवरों में 2 विकेट खोकर 32 रन बना लिए हैं। निशान मदुष्का और दिमुथ करुणारत्ने क्रमशः 7-7 रन बनाकर आउट हुए, जबकि पाथुम निसांका 10 रन बनाकर नॉटआउट हैं। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स और ओली स्टोन ने 1-1 विकेट चटकाए है।
जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड की टीम: ओली पोप (कप्तान), डैन लॉरेंस, बेन डकेट,जो रूट, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मैथ्यू पॉट्स, ओली स्टोन और शोएब बशीर।
श्रीलंकाई टीम : धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), निशान मदुष्का, दिमुथ करुणारत्ने, पाथुम निसांका, एंजलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), प्रबाथ जयसूर्या, कमिंडु मेंडिस, असिथा फर्नांडो, लहिरु कुमारा और मिलन रत्नायके।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।