Paris 2024 Paralympics : शूटर अवनी लेखरा (Avani Lekhara) ने पैरालिंपिक गेम्स पेरिस (Paris 2024 Paralympics) में भारत को पहला गोल्ड मेंडल दिलाया है। उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग की एसएच1 की श्रेणी में 249.7 स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता है। वहीं भारत की मोना अग्रवाल ने 228.7 के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज जीता। क्वालिफिकेशन राउंड में अवनी दूसरे और मोना पांचवें नंबर पर रही थीं।
अवनी लेखरा ने रचा इतिहास, इस मामले में बनी नंबर वन
22 वर्षीय अवनी लखेरा (Avani Lekhara) ने पैरालंपिक खेलों (Paris 2024 Paralympics) के फाइनल में 249.7 अंक प्राप्त कर एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। उनके इस शानदार प्रदर्शन ने उन्हें गोल्ड मेडल दिलाया और यह एक पैरालंपिक रिकॉर्ड भी बन गया। वहीं भारत की मोना अग्रवाल ने 228.7 के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज प्राप्त किया।
अवनी ने बैक टू बैक जीता गोल्ड मेडल
अवनी ने टोक्यो पैरालंपिक (2020) में भी इसी स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था, जिससे उन्होंने अपने टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव किया है। (Paris 2024 Paralympics) साउथ कोरिया की ली युनरी ने इस इवेंट में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। अवनी लेख्नरा (Avani Lekhara) ने टोक्यो पैरालंपिक में 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में भी कांस्य पदक जीता था। इसके साथ ही, वह पैरालंपिक खेलों में दो गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट हैं और साथ ही उन्होंने बैक टू बैक गोल्ड मेडल जीतने का भी रिकॉर्ड बनाया है।
यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया! इस दिग्गज ने किया बड़ा दावा
अवनी लेखरा के संघर्ष की कहानी
पैरालिंपिक गेम्स पेरिस 2024 (Paris 2024 Paralympics) में भारत की अवनी लेखरा (Avani Lekhara) ने शूटिंग में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। लेकिन इस मुकाम को हासिल करने के लिए उन्हें काफी कठिनाईयों को सामना करना पड़ा है। सिर्फ 12 साल की उम्र में अवनि लखेरा की जिंदगी उस समय बदल गई जब एक दुर्घटना के कारण उन्हें पैरालिसिस का शिकार हो गई और चलने के लिए व्हीलचेयर का सहारा लेना पड़ा। लेकिन अवनी ने हार नहीं मानी और आगे बढ़ने का ठान लिया। दुर्घटना के कुछ महीनों बाद ही अवनी ने शूटिंग को अपनी जिंदगी बनाई और अगातार दूसरे पैरालंपिक में उन्होंने स्वर्ण जीतकर इतिहास रचा और भारत की सबसे सफल शूटर भी बन गई।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।