Shaban Mubarak 2024 Wishes in Hindi: मुस्लिम महीने चांद पर आधारित होते हैं। अभी रज्जब का महीना चल रहा है। आज चांद के दीदार के बाद शाबान महीने की शुरुआत हो जाएगी। इसके साथ ही रमजान के पवित्र महीने का भी काउंटडाउन शुरु हो जाएगा। शाबान के महीने में 15वी रात को शब-ए-बारात मनाई जाती है। इस रात में गुनाहों की माफी मांगी जाती है। तो चलिए हम आपको शाबान के महीने की मुबारकबाद देने के लिए कुछ शुभकामना संदेश (Shaban Mubarak 2024 Wishes in Hindi) बता देते हैं। ताकि आप अपने मुस्लिम दोस्तों को माहे शाबान और शब-ए-बारात की शुभकामना (Shaban Mubarak 2024 Wishes in Hindi) दे सके।
यह भी पढ़ें:Shab-e-Barat 2024 में इन 4 मुस्लिमों को नहीं मिलती माफी, जानिए क्यों
शाबान (Shaban) इस्लामिक चंद्र कैलेंडर यानी हिजरी (Hijri) का आठवां महीना कहलाता है। शाबान पैगंबर साहब का महीना है और इसे रमजान की तैयारी के लिहाज से भी अहम माना जाता है। इसी महीने में पवित्र रात शब-ए-बारात (Shab-E-Barat 2024) का एहतमाम किया जाता है। इस साल (2024) चांद के दीदार के बाद रजब महीने का अंत होकर आज शाबान 1445 की शुरुआत 11 फरवरी 2024 से होने जा रही है। इस्लामिक कैलेंडर हिजरी चांद पर निर्भर करता है। यही वजह है कि महीने के दिन 29 या 30 हो सकते हैं।
Shaban Mubarak 2024 Wishes in Hindi
रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलंदी मुबारक,
आपको हमारी तरफ से,
माह-ए-शाबान मुबारक!
जवाब खुदा है हर सवाल का,
तु नए-नए सवाल ना बना,
ये रहमत की रात है बंदे
तु वबाल ना बना।
शब-ए-बारात मुबारक!
यह भी पढ़ें:Shab-e-Barat 2024: शब-ए-बारात पर मुसलमान हलवा और पकवान क्यों बनाते हैं, गुनाहों से ऐसे मिलेगी माफी
रहमतों की आई है रात,
नमाजों का रखना साथ,
मनवा लेना रब से हर बात,
दुआ में रखना हमें भी याद,
शब-ए-बारात मुबारक!
अगर आप खुद को माफ कर सकते हैं
तो आप दूसरों को भी माफ कर सकते हैं
‘शब-ए-बारात’ आपको मुबारक हो!