- Hindi News
- स्थानीय
- Baba will become the driver of election boat, politics started revolving around Babas, Bageshwar government in Baran
चुनावी नैय्या के खिवैया बनेंगे बाबा, बाबाओं के इर्द गिर्द घूमने लगी सियासत, बारां में बागेश्वर सरकार

- चुनाव से पहले नेताओं ने ली बाबाओं की शरण
- अभिमंत्रित रूद्राक्ष का होगा वितरण
कोटा। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले है ऐसे में राजनीति में येन केन प्रकारेण सत्ता हासिल करने की हर कोशिश की जा रही है। राजनीति में इन दिनों नेता धार्मिक आयोजन कर जनता को अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहे है। नेताओं ने चुनाव से पहले बाबाओं की शरण ले ली है। बारां में जहां बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री की कथा आयोजित होने वाली है, तो वहीं दूसरी और कोटा में पंडित प्रदीप मिश्रा के अभिमंत्रित रूद्राक्ष वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़े: ईआरसीपी पर वसुंधरा राजे ने तोड़ी चुप्पी, गहलोत सरकार को किया कटघरे में खड़ा
गर्ग अंता विधानसभा सीट से दावेदार
नेताओं के द्वारा टिकट की दावेदारी मजबूत करने के लिए ऐसे आयोजन करवाए जा रहे है। बारां में बागेश्वर धाम के कार्यक्रम का आयोजन भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष आनंद गर्ग के द्वारा करवाया जा रहा है। गर्ग अंता विधानसभा सीट से टिकट के दावेदार है। गर्ग इस कार्यक्रम को लेकर कई बार कह चुके है यह कार्यक्रम धार्मिक है इस कार्यक्रम का सियासत से कोई लेना देना नहीं है। बाबा बागेश्वर धाम की कथा में लाखों की संख्या मे लोगों के एकत्रित होने की संभावना है। इससे पहले कलश यात्रा का भी आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।
कांग्रेस नेत्री बटवा रही रूद्राक्ष
कोटा में कांग्रेस नेत्री प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष राखी गौतम धार्मिक आयोजन की जनता को अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रही है। राखी गौतम के द्वारा अभिमंत्रित रूद्राक्ष का वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में महिला तथा पुरूष भाग लेंगे। इस आयोजन के लिए लंबे समय से तैयारी भी की जा रही थी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं की फौज लगा दी गई है।







