Rajasthan Election: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले के दौरान गोलीबारी (Firing in Vasundhara Raje Rally) का मामला सामने आया है। राजे गुरूवार (02 नवंबर) को ब्यावर जिले के खारवा गांव में एक जन संपर्क अभियान में गई थी। इसी दौरान उनके काफिले में फायरिंग होने लगी।
बाली विधानसभा प्रत्याशी के जनसभा करेंगी राजे
फायरिंग का आरोप कुख्यात इनामी बदमाश और सुर्या गैंग सरगना पर लगा है। उसे दबोचने में विजयनगर पुलिस सफल रही। बता दे आज शुक्रवार (3 नवंबर) को वसुंधरा राजे पाली जिले के दौरे पर हैं, यहां वो बाली विधानसभा बीजेपी प्रत्याशी पुष्पेंद्रसिंह राणावत के नामांकन के दौरान मौजूद रहेंगी।
सुर्या गैंग सरगना सुरेश गुर्जर गिरफ्तार
पूर्व सीएम राजे इस दौरान जनसभा को भी संबोधित करेंगी। राजे के काफिले में फायरिंग करने वाला गिरफ्तार ईनामी बदमाश और सुर्या गैंग सरगना सुरेश गुर्जर काफी दिनों से पुलिस की आंखो में धूल झोंक रहा था। पुलिस को सूचना मिली कि वह विजयनगर स्थित अपने परिजनों से मिलने घर पर आया हुआ है।
पुलिस ने पूरी प्लानिंग के साथ किया गिरफ्तार
आरोपी बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस पूरी तैयारी से मौके पर पहुंची। इसमें खुद थानाधिकारी शामिल थे। हथियारबंद टीम साधारण कपड़े में सूचना वाले स्थान पर निगरानी रखे हुए थी। जैसे ही सुरेश गुर्जर मौके पर पहुंचा तो पुलिस ने चारों तरफ से उसे दबोच लिया। उस पर 10 हजार का इनाम था।
यह भी पढ़े: Rajasthan Election: भाजपा ने राजस्थान चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, यहां देखें