Ummedaram Beniwal on Mewaram Jain : जयपुर। आज की बड़ी खबर राजस्थान की राजनीति से है, जहां बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा के सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल (Ummedaram Beniwal) ने एक बार फिर से राजनीति में भूचाल ला दिया है। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सांसद सेवा केंद्र में जनसुनवाई के दौरान, बेनीवाल ने बायतू विधायक हरीश चौधरी (Harish Choudhary) के बयान का समर्थन करते हुए कुछ ऐसा कहा, जिससे कांग्रेस पार्टी में खलबली मच गई है। सांसद बेनीवाल ने साफ-साफ कहा कि अगर अनुशासनहीन और चरित्रहीन नेताओं की पार्टी में वापसी होती है, तो कांग्रेस पार्टी पर बड़ा धब्बा लगेगा। उनका कहना है कि ऐसे नेताओं के लिए कांग्रेस में कोई जगह नहीं होनी चाहिए।
यह खबर भी पढ़ें:-Rajkumar Roat के बयान पर मचा बवाल, भीड़ मारने पर उतारू
बेनीवाल ने किया हरीश चौधरी का समर्थन
बेनीवाल ने अपने बयान में कहा कि जो नेता पार्टी की गाइडलाइन्स के खिलाफ चलते हैं और उनका चरित्र संदिग्ध है। उन लोगों की वापसी पार्टी में नहीं होनी चाहिए। बेनीवाल ने यहां तक कहा कि चरित्रहीन नेताओं को पार्टी कभी भी नहीं लेगी। ये बयान तब सामने आया है, जब हाल ही में बायतू विधायक हरीश चौधरी ने भी यही बात कही थी कि वे राजनीति में भले ही घर बैठ जाएं, लेकिन चरित्रहीन नेताओं के साथ कोई संबंध नहीं रखेंगे। अब उम्मेदाराम बेनीवाल के इस समर्थन के बाद, पूर्व विधायक मेवाराम जैन की कांग्रेस में वापसी की राह मुश्किल होती दिखाई दे रही है।
यह खबर भी पढ़ें:-सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगी Atishi, पहले ही दिन किया संविधान का अपमान!
मेवाराम जैन की कांग्रेस में वापसी मुश्किल
आपको बताते चले कि बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन ने हाल ही में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की थी। इसके साथ ही, उन्होंने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा से भी पार्टी में वापसी को लेकर बातचीत की थी। इस मुलाकात के बाद राजस्थान की राजनीति गरमा गई है। लेकिन अब उम्मेदाराम बेनीवाल और हरीश चौधरी के बयानों के बाद, मेवाराम जैन की कांग्रेस में वापसी की राह आसान नहीं दिख रही।
तो दोस्तों, ये था राजस्थान की राजनीति से जुड़ा एक अहम अपडेट….अब देखना ये होगा कि क्या मेवाराम जैन की वापसी संभव हो पाएगी या नहीं। क्या कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर कोई बड़ा कदम उठाएगी?