अगर आपको भी आए दिन अपने बिजनेस के कारण गाड़ी से सफर करना पड़ता है तो यह खबर आपके लिए ही है। क्योंकि अब नेशनल हाइवे का सफर महंगा हो गया है। अब अपनी गाड़ी का अधिक टोल चुकाना पड़ेगा। राजस्थान में 31 मार्च की रात 12 बजे से नेशनल हाइवे की रेट रिवाइज्ड की जा रही है। ऐसे में यात्रियों को 1 अप्रैल से अधिक टोल टैक्स देना पड़ेगा। इन टोल से गुजरने पर अब ज्यादा पैसे देने होंगे। NHAI टोल की दरें 10 फीसदी की दर से बढ़ाई जाएगी।
31 मार्च की रात 12 बजे से लागू होगी नई दरें
NHAI हर साल टोल की दरों में इजाफा करता है। इस साल भी 31 मार्च की रात्रि से नई रेट रिवाइज्ड होगी। 31 मार्च को रात 12 बजे बाद यानि 1 अप्रैल से नई दरें लागू हो जाएगी। इसके बाद यात्रियों को टोल टैक्स की 10 प्रतिशत अधिक राशि चुकानी होगी। राजस्थान में नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के 95 से अधिक टोल बूथ संचालित है। इन सभी टोल बूथ पर नई दरें लागू होगी।
केवल इन हाइवे पर ही बढ़ेगी दरें
खबरों के मुताबिक जयपुर-आगरा, जयपुर-दिल्ली और जयपुर-अजमेर बाइपास पर टोल की नई दरें फिलहाल लागू नहीं होगी। इन बाइपास पर टोल की दरें जून-जुलाई के बाद से बढ़ाई जा सकती है। अभी नई दरें केवल टाटियावास (जयपुर-सीकर), बरखेड़ा चंदलाई (जयपुर-टोंक) के अलावा हिंगोनिया (रिंग रोड दक्षिण) पर ही लागू की जाने की सूचना है।