दौसा। सशक्त दस्त नियंत्रण पखवाडे का आयोजन दौसा जिले में 17 अगस्त से 31 अगस्त तक किया जाएगा। इस दौरान बच्चों में दस्त नियंत्रण संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में शुक्रवार को निदेशालय स्तर से वीसी का आयोजन कर जिला स्तर पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुभाष बिलोनिया ने बताया कि दौसा जिले में 17 अगस्त से 31 अगस्त तक सशक्त दस्त नियंत्रण पखवाडे का आयोजन किया जाएगा। इस बार आशा-एएनम और अन्य फील्ड वर्कर्स को घर-घर जाकर ओआरएस के पैकेट और जिंक की गोलियां वितरित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए सभी 11 ब्लॉकों को निर्देशित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि जिस भी घर में 5 वर्ष या इससे कम आयु वर्ग के बच्चे हैं वहां जिंक की गोलियां और ओआरएस वितरित किया जाएगा। इसके अलावा सभी राजकीय अस्पतालों, स्वास्थ्य केन्द्रों पर ओआरएस जिंक कार्नर स्थापित किए जाएंगे। इन कॉनर्स पर ओआरएस बनाने की विधि का प्रदर्शन किया जाएगा और दस्त से ग्रसित बच्चों को ओआरएस, जिंक टेबलेट देने तथा जागरूकता संबंधित गतिविधियां की जाएंगी।
वीसी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॅ सुभाष बिलोनिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक गौरव गुप्ता, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक पूजा सैनी, बीसीएमओ बांदीकुई डॉ. कपिल देव मीना सहित अन्य जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।