Paris Paralympics 2024 : जयपुर। पेरिस पैरालंपिक को शुरू हुए आज पांचवा दिन चल रहा है और भारत के एथलीट 5 मेडल जीत चुके हैं। भारत के खाते में एक गोल्ड, एक सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल आज चुके हैं। पेरिस ओलंपिक के तीसरे दिन भारत की पैरा शूटर रुबीना फ्रांसिस ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच 1 में ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। इसी के साथ भारत 5 मेडल के साथ 22वें पायदान पर है। वहीं अब खेल के चौथे दिन एथलीटों से करो़ड़ों भारतीयों को मेडल की संख्या बढ़ाने की उम्मीद है। बता दें कि अब अवनि लेखरा ने गोल्ड, मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज, प्रीति पाल ने कांस्य पदक, रुबीना फ्रांसिस ने ब्रॉन्ज और मनीष नरवाल ने सिल्वर मेडल जीताह है। ऐसे में आइए जानते हैं क्या रहेगा पेरिस पैरालंपिक में भारत का पूरा शेड्यूल।
भारत का एक और मेडल हुआ पक्का
पेरिस पैरालंपिक में भातर का बैडमिंटन में भी एक मेडल पक्का हो गया है। पुरुष एकल एसएल 4 वर्ग में सुकांत कदम ने थाईलैँड के टीमारोम सिरीपोंग को 21-12, 21-12 को हराकर ग्रुप बी में शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं। वह अपने हमवतन सुहास यतिराज के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहे हैं। अब सेमीफाइनल में दोनों की प्लेयर्स का आमना-सामना होगा, जिससे भारत का एक और खिलाड़ी फाइनल में पहुंच जाएगा और भारत को एक और पदक पक्का हो जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें:-Paris 2024 Paralympics : Avani Lekhara ने रचा इतिहास, शूटिंग में जीता गोल्ड, संघर्षों को हराकर हासिल की मुकाम
पेरिस पैरालंपिक में भारत का आज का शेड्यूल
निशानेबाजी:
मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच1 (क्वालिफिकेशन): भारत (सिद्धार्थ बाबू और अवनी लेखरा) दोपहर 1.00 बजे
मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच2 (क्वालिफिकेशन): श्रीहर्ष देवराड्डी दोपहर 3.00 बजे
एथलेटिक्स:
महिलाओं की 1,500 मीटर टी11 (हीट): रक्षिता राजू दोपहर 1.57 बजे
पुरुषों की गोला फेंक एफ40 (मेडल राउंड): रवि रोंगाली, दोपहर 3.12 बजे
पुरुषों की ऊंची कूद टी47 (मेडल राउंड): निषाद कुमार और राम पाल , रात 10.40 बजे
महिलाओं की 200 मीटर टी35 (मेडल राउंड): प्रीति पाल, 11.27 बजे
नौकायन:
मिश्रित पीआर3 डबल स्कल्स (फाइनल बी): भारत (अनीता और नारायण कोंगनापल्ले), 2.00 बजे
तीरंदाजी:
पुरुषों की कंपाउंड स्पर्धा (क्वार्टर-फाइनल): राकेश कुमार बनाम केन स्वगुमिलांग (इंडोनेशिया), 7.17 बजे
बैडमिंटन:
पुरुष एकल एसएल3 (सेमीफाइनल): कुमार नितेश बनाम डेसुके फुजिहारा (जापान), 8.10 बजे
टेबल टेनिस:
महिलाओं का एकल वर्ग 4 (प्री-क्वार्टरफाइनल): भाविना पटेल बनाम मार्था वर्डिन (मेक्सिको), 9.15 बजे
महिला एकल वर्ग 3 (प्री-क्वार्टरफाइनल): सोनलबेन पटेल बनाम एंडेला मुजिनिक विंसेटिक (क्रोएशिया), 12.15 बजे (2 सितंबर, सोमवार)
यह खबर भी पढ़ें:-Samit Dravid India U19 Squad : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कहर बरपायेंगे राहुल द्रविंड के बेटे, टीम में मिली जगह
मेडल में टॉप पर चीन का कब्जा
पेरिस पैरालंपिक 2024 में चीन 40 मेडल के साथ पहले स्थान पर कब्जा जमाए हुए हैं। जिसमें 19 गोल्ड, 14 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। दूसरे स्थान पर ग्रेट ब्रिटेन हैं जो अब तक 22 पदक जीत चुका है, जिसमें 9 गोल्ड शामिल है। तीसरे स्थान पर ब्राजील है। जिसने 18 मेडल जीते हैं, जिसमें 7 गोल्ड मेडल शामिल हैं।