जयपुर। जगद्गुरु रामभद्राचार्य के नेतृत्व में चल रहे 1008 कुण्डीय यज्ञ और रामकथा में शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पूर्णाहुति दी और यज्ञशाला की परिक्रमा लगाई। इससे पहले जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति की अगवानी की। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी व डॉ. प्रेमचंद बैरवा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास, डीजीपी राजीव कुमार शर्मा मौजूद रहे। राष्ट्रपति शाम 5:50 बजे वापस दिल्ली के लिए रवाना हुईं।
