जयपुर। इटर्नल हॉस्पिटल एंड हार्ट सेंटर के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. संजीव शर्मा ने कहा कि स्वस्थ जीवन और लंबी आयु के लिए संतुलित लाइफ स्टाइल अपनाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने योग, नियमित व्यायाम, संतुलित आहार, उचित नींद, सकारात्मक सोच, तनाव से दूरी और नशा मुक्त जीवन अपनाने पर विशेष जोर दिया। डॉ. शर्मा ने बताया कि व्यक्ति का आत्मविश्वास और संतुलित स्वास्थ्य हो तो वह लंबा और गुणवत्तापूर्ण जीवन जी सकता है।
डॉ. संजीव शर्मा दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप विराट, पक्की भायली फाउंडेशन और भारतीय जैन संगठन के संयुक्त तत्वाधान में इटर्नल हॉस्पिटल के ऑडिटोरियम में आयोजित स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे। डॉ. शर्मा ने कहा कि आधुनिक जीवनशैली में तनाव, अनियमित दिनचर्या और असंतुलित खानपान के कारण हृदय रोगों का खतरा बढ़ रहा है। ऐसे में लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए। उन्होंने योग और ध्यान को जीवन का हिस्सा बनाने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि समय पर पहचान और प्रभावी उपचार संभव है। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक बसंत जैन और सानू अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल के गैस्ट्रो सर्जरी विभाग के हेड और डायरेक्टर डा. कपिलेश्वर विजय ने फाउंडेशन के सदस्यों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों, उनके लक्षणों, जांच प्रक्रियाओं और उपचार विकल्पों की जानकारी दी। उन्होंने एलईडी के माध्यम से अस्पताल में उपलब्ध विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन, अत्याधुनिक मशीनों एवं नवीनतम तकनीकी की जानकारी दी जिससे भविष्य में बीमारी की स्थिति में प्रभावी उपचार संभव हो सके। इस अवसर पर दिगम्बर जैस सोशल ग्रुप की सचिव स्वग्रही माओ और भारतीय जैन संगठन के अध्यक्ष सुनील कोठारी ने डा. संजीव शर्मा और डा. कपिलेश्वर विजय को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में इटर्नल हॉस्पिटल एंड हार्ट सेंट के सीनियर जीएम नीतेश तिवारी और असिस्टेंट जनरल मैनेजर मार्केटिंग विक्रांत शर्मा भी उपस्थित रहे।
