- Hindi News
- भारत
- P.M Modi: PM Modi called Union Cabinet meetings amid special session of Parliament, opposition put forward this demand
P.M Modi: पीएम मोदी ने संसद के विशेष सत्र के बीच बुलाई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठके, विपक्ष ने रखी ये मांग

नई दिल्ली। संसद के विशेष सत्र के बीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की और से केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है। यह बैठक विशेष सत्र के बीच आज शाम को 6.30 बजे होगी। केंद्रीय मंत्रीमंडल की बैठक संसद भवन की एनेक्सी बिल्डिंग में आयोजत की जाएगी।
यह भी पढ़े: PM Kisan Samman Nidhi Yojana: किसानों से पैसे वापस ले रही मोदी सरकार, जानिए क्या है वजह
इंडिया गंठबंधन की बैठक आयोजित
बैठक का एजेंडा अभी तक सामने नहीं आया है। वहीं दूसरी और से इंडिया गंठबंधन की और से भी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पांच दिवसीय सत्र के दौरान जमीनी स्तर पर समन्वय जारी रखने, मणिपुर हिंसा, बेरोजगारी, मूल्य वृद्धि जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने का फेसला लिया गया।
सरकार पर दबाव डालने का लिया फैसला
विपक्षी गठबंधन इंडिया की और से संसद के विशेष सत्र के दौरान अदाणी की कंपनियों, किसान संकट, देश की आर्थिक स्थिति तथा जाति जनगणना से संबंधित मुद्दों पर सरकार से अनुमति देने के लिए दबाव डालने का फैसला भी लिया गया। चुनाव आयुक्त तथा अन्य चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति विधेयक का विरोध करने का भी फैसला लिया गया है। इसको लेकर राज्यसभा में पहले ही पेश किया जा चुका है।
महत्वपूर्ण घटनाओं को किया याद
पीएम मोदी ने संसद के विशेष सत्र में लोकसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने पुराने संसद के इतिहास में घटी महत्वपूर्ण घटनाओं को याद किया। पीएम मोदी ने कहा हमारे शास्त्रों में माना गया है एक स्थान पर अनेक बार एक लय में उच्चारण करने पर वह तपोभूमि बन जाती है। जो की सिद्ध स्थान में परिवर्तित कर देती है।






