- Hindi News
- स्थानीय
- CM said attack on PM, said this big thing on Manipur violence
सीएम ने बोला पीएम पर हमला, मणिपुर हिंसा पर कही ये बड़ी बात

- सीएम ने कहा भाजपा में पड़ी फूट
- संसद में जा कर पीएम करते हंसी ठिठोली
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला। सीएम ने पीएम पर हमला बोलते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी में फूट पड़ गई है। सीएम ने कहा अब तो पीएम को उनकी पार्टी के नेता ही इज्जत नहीं देते। पार्टी में ही सम्मान खत्म होता जा रहा है। जनता के बिच जो इज्जत थी वह पहले ही कम हो चुकी है। पार्टी के बड़े नेताओं से पूछने पर सामने आ जाएगा कैसे हालात है। पहले से अब हालात बदल चुके है। सीएम ने कहा सुना है आरएसएस और इनके बीच बन नहीं रही है।
यह भी पढ़े: ससुरालियों को नशीला पानी पिलाकर लुटेरी दुल्हन हुई फरार
मणिपुर के लिए नहीं 2 मिनट का भी समय
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मणिपुर हिंसा को लेकर कहा हालात बद से बदतर हो चुके है। महिलाओं के साथ बलात्कार जैसी घटनाएं घटित हो रही है। हजारों की संख्या में एफआईआर दर्ज हो चुकी है। सीएम ने कहा पीएम मोदी के पास मणिपुर का जिक्र करने तक का समय नहीं है। 2 घंटे के भाषण में बस 2 मिनट जिक्र किया जाता है। संसद में जा कर पीएम हंसी ठिठोली करते है। गंभीर मुद्दों पर चर्चा तक नहीं होती। सीएम ने पीएम ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू करवाने की मांग की। सीएम ने कहा आज जनता जानना चहाती है आखिर पीएम मणिपुर मामले में चुप्पी क्यों साधे बेठे है।
यह भी पढ़े: कार की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की हुई मौत
पीएम मोदी के कारण लोकतंत्र खतरे में
सीएम गहलोत ने कहा नई पीढ़ी के लोगों को आगे आना चाहिए। राजनीति में नए लोग आगे आए और पूरी निष्ठा तथा ईमानदारी से पार्टी के प्रति समर्पित होकर काम करें। पद कोई भी ले सकता है। लेकिन कभी भी राजनीति में पद लेकर सीमित नहीं रहना चाहिए। पद लेकर बैठने वालों से देश का भला नहीं होता ना ही पार्टी का भला होता है। देश में आज अराजकता का माहौल पैदा हो चुका है। मोदी जी के राज में आज हिंसा फैलती जा रही है। संविधासन की धज्जियां तक उड रही है। आज पीएम मोदी के कारण लोकतंत्र खतरे में आ चुका है।







