- Hindi News
- स्थानीय
- Couple reaches Jaipur for honeymoon, bride leaves husband
हनीमून मनाने जयपुर पहुंचा कपल, पति को छोड फरार हुई दुल्हन

- खाटूश्यामजी जाने का बनाया प्लान
- मौका पाकर फरार हुई दुल्हन
जयपुर। शादी के बाद एक कपल हनीमून मनाने के लिए जयपुर आया। इस दौरान दुल्हन अपने पति को होटल में छोड़कर वहां से फरार हो गई। दोनों की शादी को मात्र 7 ही दिन हुए थे। पीडित पति ने अपनी पत्नी को अपने पास नहीं देखकर झोटवाड़ा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करावाई है। पुलिस ने पीड़ित पति की शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले की जाचं शुरू कर दी है। पुलिस के द्वारा होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है।
यह भी पढ़े: झूम उठे राजस्थान के नए जिले ब्यावर निवासी! त्योंहार की तरह मनाया स्थापना दिवस
साथ बैठ बनाया था घूमने का प्लान
मामले की जानकारी देते हुए एएसआई बजरंग लाल शर्मा ने बताया की भोपाल के रहने वाले एक युवक ने थाने पर उपस्थित हो कर मामला दर्ज करवाया। पीडित ने बताया की उसकी शाली हाल ही में हुई थी। वहं अपनी पत्नी के साथ हनीमून मनाने के लिए जयपुर आया था। इस दौरान उसने झोटवाड़ा में एक होटल में रहने के लिए कमरा लिया था। दोनों आमेर घुमने निकले थे दोनों आमेर घुमकर वापस होटल आ गए। दोनों ने साथ में बैठ कर खाना भी खाया।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई दुल्हन
पीडित पति ने बताया की दोनों ने खाटूश्यामजी जाने का प्लान बनाया था। खाटूश्यामजी जाने का प्लान बना कर वह पत्नी को होटम में छोडकर टैक्सी ड्राइवर से खाटूश्यामजी जाने की बात करने के लिए चला गया। टैक्सी ड्राइवर से बात करने के बाद जब वह वापस लोटा तो उसके पैरो तले जमीन निकल गई। उसने चारों और देखा पर पत्नी कहीं भी नहीं थी। उसके बाद पीड़ित पति ने होटल स्टाफ से पति के बारे में पूछताछ की। ओर पत्नी के होटल में नहीं होने की बात कही। जब होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो दुल्हन फोन पर बात करते हुए होटल से फरार होते हुए नजर आई। पीडित की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।








