- Hindi News
- स्थानीय
- Why did Vasundhara meet Congress's Gaurav Gogoi, will BJP play before the elections?
कांग्रेस के गौरव गोगोई से आखिर क्यों मिली वसुंधरा, क्या चुनाव से पहले भाजपा करेंगी खेला

- चुनाव से पहले चर्चाओं का दौर हुआ शुरू
- सियासत को बयां करती तस्वीर
जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। चुनाव से पहले नेताओं का दल अदला- बदली करने का खेल भी शुरू हो गया है। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर इन दिनों चर्चाओं का बाजार गर्माया हुआ है। कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई और वसुंधरा राजे की हाल ही में मुलाकात हुई है। इस मुलाकात के दौरान नेताओं के बीच लंबी बातचीत भी हुई। इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रही है। इस तस्वीर के सामने आते ही सियासत के गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
यह भी पढ़े: विधानसभा चुनाव: ये छात्र नेता छुड़ाएंगे दिग्गजों के छक्के, लगाया एड़ी से चोटी का जोर
तस्वीर पर सियासत
राजनीति में हर चीज के अपने मायने होते है। एक तस्वीर हजारों शब्द बयां कर देती है। एक ऐसी ही तस्वीर सियासत के गलियारों से निकल कर आई है। इस तस्वीर के सामने आते ही सियासत तेज हो गई। वसुंधरा राजे से गौरव गोगई की हुई मुलाकात की तस्वीर खुद गौरव गोगोई ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर की है। दोनों की मुलाकात उदयपुर एयरपोर्ट पर हुई। इस मुलाकात का अलग-अलग मतलब निकाला जा रहा है। साथ ही सियासत से जोड़कर इस मुलाकात को देखा जा रहा है।
यह भी पढ़े: केजरीवाल की राजस्थान में धांसू एंट्री, क्या गहलोत की योजनाओं पर भारी पड़ेगा केजरीवाल का गारंटी कार्ड
तमाशाई बन जाएंगे खुद तमाशा….
दोनों नेता एक सोफे पर बैठ कर एक दूसरे से बातचीत करते हुए नजर आए। दोनों नेताओं की इस मुलाकात की तस्वीर को कांग्रेस की प्रवक्ता रागिनी नायक ने बॉलीवुड फिल्म त्रिदेव के गीत की लाइनों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की है। इस पोस्ट पर रागिनी नायक ने लिखा गजर ने किया है इशारा, घड़ी भर का है खेल सारा, तमाशाई बन जाएंगे खुद तमाशा, बदल जाएगा ये नजारा।







