• Jaipur
  • Sep, Thu 21, 2023
Add-Header
Join Whatsapp Group Join Telegram Group
  • भाजपा व कांग्रेस किसका बिगड़ेगा समिकरण
  • कैजरीवाल के राजस्थान मे बढ़ते कदमों ने पार्टीयों की बढ़ाई टेंशन

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले है। ऐसे मे सभी पार्टीयां अपनी-अपनी रणनीति भी तैयार कर रही है। विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी भी अब कमर कस चुकी है। दिल्ली के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजस्थान की और रूख कर लिया है। कैजरीवाल के राजस्थान में बढ़ते कदमों के कारण भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टीयों की टेंशन बढ़ने लगी है। दरअसल आम आदमी पार्टी राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों से अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगी।

 

यह भी पढ़े: बिजली कटौती पड़ सकती है गहलोत की कुर्सी पर भारी, गावों के बाद शहरों में बिजली पर इमरजेंसी

 

विकास के कार्यों से जुड़ी गारंटी देने का वादा

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज जयपुर आने वाले है। इस दौरान केजरीवाल सभा को भी संबोधित करेंगे। इस दौरान केजरीवाल चुनावी गारंटी की घोषणा करेंगे। दिल्ली ओर पंजाब की तर्ज पर चिकित्सा, शिक्षा, पेयजल सहित विकास के कार्यों से जुड़ी गारंटी देने का वादा करेंगे।  इस दौरान प्रदेश में छाया ईआरसीपी का मुद्दा भी केजरीवाल उठा सकते है। केजरीवाल का गारंटी कार्ड कही गहलोत सरकार की योजनाओं पर भारी ना पड़ जाए। क्योंकी राजस्थान में केजरीवाल की एंट्री से गहलोत सरकार की गणित बिगड़ सकती है।

 

यह भी पढ़े: कांग्रेस को अपने ही नेताओं से लग रहा हार का डर! दावेदारों ने PCC में मचाया गदर

 

200 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा

आम आदमी पार्टी ने इस साल की शुरूआत से ही चुनावी बिगुल बजा दिया था। केजरीवाल तथा भगवंत मान ने जयपुर में रोड शो किया था साथ ही 200 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा भी की थी। इस बार आम आदमी पार्टी का फोकस श्रीगंगानर और हनुमानगढ़ जिलों पर ज्यादा है। केजरीवाल के सभा के दौरान प्रदेश की जनता से सीधे तौर पर सरोकार रखने वाली गारंटि देंगे। यह चुनावी वादे होंगे। आप की और से छत्तीसगढ़ तथा एमपी मे भी गारंटी कार्ड जारी किया जा चुका है। केजरीवाल जनता के सामने अपने विजन को रखेंगे।