- Hindi News
- स्थानीय
- Assembly Elections: These student leaders will rescue the big guns, will use all their might
विधानसभा चुनाव: ये छात्र नेता छुड़ाएंगे दिग्गजों के छक्के, लगाया एड़ी से चोटी का जोर

- राजनीति की पहली सीढ़ी छात्र राजनीति
- दिग्गज नेताओं के बीच जगह बनाना चुनौती
- छात्र नेताओं के लिए दिग्गजों से पंगा आसान नहीं
जयपुर। राजनीति की पहली सीढ़ी छात्र राजनीति से होकर गुजरती है। राजस्थान में आज कई ऐसे नाम है जो छात्र रजनीति से निकल कर मुख्य धारा की राजनीति में सक्रिय है। इस लिस्ट में राजेन्द्र राठौड़, हनुमान बेनीवाल, प्रताप सिंह खाचरियावा, महेश जोशी जैसे कई नाम शामिल है जिन्होंने छात्र राजनीति से मुख्यधारा की राजनीति का सफर तय किया। एक बार फिर से छात्र नेताओं ने विधानसभा चुनाव में अपने भाग्य को आजमाने की तैयारी शुरू कर दी है। छात्र नेताओं के द्वारा उन जगहों से टिकट मांगा जा रहा है जहां दिग्गज नेताओं के बीच जगह बनाना किसी चुनौती से कम नहीं है।
यह भी पढ़े: केजरीवाल की राजस्थान में धांसू एंट्री, क्या गहलोत की योजनाओं पर भारी पड़ेगा केजरीवाल का गारंटी कार्ड
भाटी के लिए जगह बनाना चुनौती से कम नहीं
जयनारायण यूनिवर्सिटी जोधपुर के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी यह एक ऐसा नाम है जिसे हर कोई जानता है। रविंद्र सिंह भाटी ने 2019 में चुनाव जीत कर छात्र राजनीति में कदम रखा था। भाटी बॉर्डर इलाके के शिव विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है। यह वहीं सीट है जहां मौजूदा विधायक व कांग्रेस के पूर्व मंत्री अमीन खान का काफी दबदबा है। इसी सीट से भाजपा के मानवेन्द्र सिंह भी विधायक रह चुके है। ऐसे में भाटी के लिए यहा जगह बनाना किसी चुनौती से कम नहीं होने वाला।
यह भी पढ़े: बिजली कटौती पड़ सकती है गहलोत की कुर्सी पर भारी, गावों के बाद शहरों में बिजली पर इमरजेंसी
लॉन्चिंग वाले नेता के मुकाबले छात्र नेताओं का अनुभव ज्यादा
राजस्थान यूनिवर्सिटी के पूर्व महासचिव अभिमन्यु पूनिया ने संगारिया विधानसभा क्षेत्र से दावे दावेदारी पेश की है। इस सीट पर भाजपा का दबदबा है। ऐसे में भाजपा के दिग्गजों से पंगा आसान नहीं होगा। पूनिया का कहना है छात्र राजनीति में किए संघर्ष के बाद हमारा दायित्व है जनता के हितों के लिए संघर्ष करें। लॉन्चिंग वाले नेता के मुकाबले छात्र नेताओं का अनुभव ज्यादा होते है।
बेनीवाल से पंगा अरविन्द जाजड़ा को पड़ सकता है भारी
राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ महासचिव अरविन्द्र जाजड़ा ने नागौर से तैयारी शुरू कर दी है। नागौर में हनुमान बेनीवाल का दबदबा है इसके साथ ही मौजूदा विधायक मोहनराम चौधरी भी अच्छी पकड़ रखते है। ऐसे में बेनीवाल से पंगा अरविन्द जाजड़ा को भारी पड़ सकता है।
यह भी पढ़े: कांग्रेस को अपने ही नेताओं से लग रहा हार का डर! दावेदारों ने PCC में मचाया गदर
छात्र नेताओं ने की विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी
राजस्थासन यूनिवर्सिटी में लॉ कॉलेज के अध्यक्ष रहे अभिषेक चौधरी ने लोहावट विधानसभा क्षेत्र से टिकट की मांग की है। अभिषेक चौधरी का मारवाड़ के युवाओं में काफी क्रेज है। राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष रहे अंकित धायल भी विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है।








