जयपुर। राजस्थान की अब तक की सबसे बड़ी सरकारी भर्ती चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सीधी भर्ती – 2024 का परिणाम जारी कर दिया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर नॉन टीएसपी और टीएसपी क्षेत्रों के लिए वरीयतानुसार मेरिट लिस्ट अपलोड की गई है। परीक्षा में 24 लाख 71 हजार 66 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 21 लाख 17 हजार 198 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इस भर्ती के तहत गैर-अनुसूचित क्षेत्र के 48,200 और अनुसूचित क्षेत्र के 5,550 कुल 53 हजार 750 पदों पर नियुक्ति की जानी है।
प्रदेश के 38 जिलों में आयोजित हुई चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा शुक्रवार को रिजल्ट भी जारी कर दिया गया। बोर्ड की ओर से जारी रिजल्ट में कट-ऑफ माक्र्स के आधार पर कुल पदों की तुलना में दोगुना अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए पात्र माना गया है। पात्र अभ्यर्थियों को ऑनलाइन स्क्रूटनी फॉर्म भरना होगा, जिसके लिए पोर्टल खोलने की तिथि अलग से जारी की जाएगी।
क्या रही कट ऑफ
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी की गई मेरिट कट ऑफ लिस्ट में जनरल की कट ऑफ 146.32, एससी की 126.02, एसटी की 117.06, ईडब्ल्यूएस के 131.63, ओबीसी की 138.27 और एमबीसी की 132.73 कटऑफ रही। कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि परीक्षा में 10 प्रतिशत से ज्यादा प्रश्नों में कोई भी विकल्प गहरा नहीं करने के कारण 26 हजार 436 अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित किया गया है। परिणाम उच्च न्यायालय में लंबित विभिन्न सिविल रिट याचिकाओं के अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा। साथ ही कुछ रोल नंबरों वाले अभ्यर्थियों का परिणाम न्यायालय के आदेश और अनुचित साधनों के मामलों के चलते रोका गया है।
सबसे बड़ी भर्ती: चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा की मेरिट कट ऑफ जारी
