Ashwini Vaishnaw Rajasthan news: दिवाली से पहले जयपुर शहर भाजपा की ओर से “Aatmanirbhar Bharat Sankalp Abhiyan” अभियान के तहत गुरुवार को 54 गरीब और निराश्रित परिवारों को स्वरोजगार के लिए किट का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम अंबाबाड़ी स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में किया गया। जहां मुख्य अतिथि भारतीय रेलवे के केंद्रीय मंत्री Ashwini Vaishnaw थे। जिन्होंने जल्द ही राजस्थान में एआई को बढ़ावा देने पर जोर दिया। जिसके लिए राज्य सरकार के साथ मिलकर एक खास योजना भी तैयार करने की घोषणा की। जहां जयपुर प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल, सहकारिता मंत्री गौतम दक, सांसद मंजू शर्मा उपस्थित रहे।
मंत्री वैष्णव ने अपने संबोधन में कहा कि “2014 के बाद PM Narendra Modi के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा हमारा लक्ष्य 2047 तक विकसित भारत बनाना है।” जिसमें वंदे भारत एक्सप्रेस और इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग जैसे उदाहरण देकर बताया कि भारत अब विश्व स्तरीय तकनीक और उद्योग में आत्मनिर्भर बन रहा है। इसी क्रम में 5000 युवाओं को इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
2014 के बाद नेतृत्व के बदलाव के कारण ही भारत आज विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। राजस्थान में भी ये बदलाव 85 रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण को देखते हुए लगाया जा सकता है। कार्यक्रम में भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष अमित गोयल ने बताया कि आज सभी 54 लाभार्थियों को मंत्री जी के कर कमल द्वारा सब्जी और फल के ठेले, कबाड़ी का सामान, वेल्डिंग मशीन, लुहार का सामान, ज्यूस और मोमोस-चाउमिन बनाने की मशीनें आदि प्रदान की गईं। जिससे घुमंतू जाति न्यास उत्थान द्वारा चिन्हित परिवारों को प्राथमिकता दी गई। सभी को माला दुपट्टा और नारियल भेंट कर उनके रोजगार की शुरुआत कीगई। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत हमें मोदी जी का सपना पूरा करना है।
कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश महामंत्री ओम भड़ाना, प्रदेश मंत्री स्टेफी चौहान, जयपुर की हेरिटेज नगर निगम महापौर कुसुम यादव, अभियान संयोजक महेंद्र यादव, विजय शर्मा, संजय जयसवाल भी मौजूद रहे। जिसका संचालन राजेश ताम्बी ने किया।
Ashwini Vaishnaw Jaipur visit, Aatmanirbhar Bharat Sankalp Abhiyan, AI development plan Rajasthan, 54 families self employment kits, Ashwini Vaishnaw Rajasthan news, Modi government development, Electronic manufacturing training program, Rajasthan railway station renovation, Manju Sharma MP Jaipur, Jogaram Patel Minister Jaipur, Kusum Yadav Mayor, Self-reliant India campaign