कल सुबह शुरू होगी मतगणना, तैयारियां पूर्ण
बारां। राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का फैसला शुक्रवार को सामने आने वाला है। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी।
इस सीट पर 2,28,264 मतदाताओं में से 80.21 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो 2023 के विधानसभा चुनाव (80.35 फीसदी) के लगभग बराबर है। उल्लेखनीय है कि यह उपचुनाव बीजेपी विधायक कंवर लाल मीणा की विधानसभा सदस्यता रद्द होने के बाद कराया गया है।
ये है मतगणना की तैयारी
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि मतगणना प्रक्रिया 20 राउंड में पूरी होगी। प्रत्येक राउंड के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं। मतगणना की शुरुआत पोस्टल बैलेट की गिनती से होगी, जिसके बाद ईवीएम वोटों की गिनती की जाएगी। ईवीएम की गिनती के बाद वीवीपैट की 5 प्रतिशत पर्चियों का मिलान किया जाएगा। चुनाव आयोग ने 1,240 पोलिंग स्टाफ, 3,000 से अधिक पुलिसकर्मी, रैपिड रिस्पॉन्स टीम और माइक्रो-वीडियोग्राफी ऑब्जर्वर्स की तैनाती की है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जनरल ऑब्जर्वर ने सभी काउंटिंग सेंटरों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
असमंजस की स्थिति
अंता में मुकाबला बेहद दिलचस्प है। यहां जातिगत समीकरण (माली, गुर्जर, मीणा समुदाय) और स्थानीय मुद्दे निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं। बीजेपी ने इस बार स्थानीय चेहरा मोरपाल सुमन पर भरोसा जताया है, जो माली समुदाय से आते हैं और बारां पंचायत समिति के प्रधान रहे हैं।
कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता प्रमोद जैन भाया को मैदान में उतारा है, जो हाड़ौती क्षेत्र में मजबूत पकड़ रखते हैं और कई बार विधायक रह चुके हैं। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा कांग्रेस के बागी के तौर पर चुनाव लड़े हैं और मजबूती से लड़े हैं। उनकी मौजूदगी से वोटों में बंटवारा होने की संभावना बढ़ी है। अन्य 12 उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में हैं, लेकिन उनका प्रभाव सीमित माना जा रहा है।
अंता उपचुनाव: किसका होगा अंत और कौन बनेगा महंत
