17 नवंबर को चार्ज लेंगे, पिछले 7 साल से केंद्र में डेपुटेशन पर थे
जयपुर। राज्य सरकार ने 1989 बैच के आईएएस अफसर वी श्रीनिवास को राजस्थान का नया मुख्य सचिव बनाया है। कार्मिक विभाग ने शनिवार को नियुक्ति के आदेश जारी किए। सुधांश पंत के रिलीव होने के साथ ही श्रीनिवास सोमवार (17 नवंबर) को चार्ज लेंगे। श्रीनिवास पिछले सात साल से केंद्रीय डेपुटेशन पर थे। उन्हें शुक्रवार शाम को ही केंद्रीय डेपुटेशन से राजस्थान के लिए रिलीव किया गया था। वे रिलीव होने से पहले केंद्रीय प्रशासनिक सुधार, लोक शिकायत, पेंशन्स और पेंशनर्स कल्याण विभाग के सचिव थे। वी श्रीनिवास सितंबर 2026 तक पद पर रहेंगे। नए मुख्य सचिव की नियुक्ति के बाद अब जल्द प्रशासनिक फेरबदल की संभावना है। आईएएस अफसरों के बड़ी संख्या में तबादले होने तय हैं। इसके लिए पहले से तैयारियां हो चुकी हैं। वी श्रीनिवास को सीएस (चीफ सेक्रेटरी) बनाने से केवल एक अफसर की सीनियरिटी लांघी है। आईएएस अफसरों में वी श्रीनिवास, सुबोध अग्रवाल के बाद सबसे सीनियर हैं। 1988 बैच के एकमात्र आईएएस सुबोध अग्रवाल दिसंबर में रिटायर हो रहे हैं। सुबोध अग्रवाल अभी आरएफसी अध्यक्ष हैं।
वी श्रीनिवास अब राजस्थान के नए मुख्य सचिव
