Actor Pankaj Dheer Passed Away: सनम बेवफा, बादशाह, सौगंध, सड़क जैसी कई फिल्मों Pankaj Dheer Movies List में एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाले पंकज धीर का निधन हो गया है। उन्होंने Pankaj Dheer TV Shows टीवी सीरियल्स हरिश्चंद्र, चंद्रकांता, युग और ससुराल सिमर में भी काम किया। लेनिन बीआर चोपड़ा के टेलीविजन शो महाभारत में कर्ण की भूमिका कर फेमस हुए और टेलीविजन इंडस्ट्री के सितारों में से एक बनें। जिनका कर्ण का किरदार आज भी दर्शकों के दिलों में बसा है। 68 साल की उम्र में पंकज धीर ने दुनिया को अलविदा कहा। बताया जा रहा है कि वे लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे।
यह भी पढ़ें: Rituraj Singh Dies: ऋतुराज सिंह का था किंग खान से कनेक्शन, खुद किया था खुलासा
छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक काम से अपनी पहचान बनाने वाले पंकज के बेटे का नाम निकितिन धीर है। वे भी पेशे से एक एक्टर हैं। निकितिन की शादी भी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर से हुई। धीर ने 1988 में ‘ BR Chopra Mahabharat सीरियल में कर्ण का किरदार निभाया। जिसने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया। ये किरदार आज भी फैन्स के दिलों में जिंदा है।
उन्होंने अपने करियर में 40 से ज्यादा फिल्मों और टीवी शोज में काम किया। उनका निधन सिने प्रेमियों के लिए एक बड़े झटके के समान है। जिससे सभी में शोक की लहर दौड़ गई।
Actor Pankaj Dheer Passed Away, Mahabharat ke Karna, Pankaj Dheer Cancer battle, Pankaj Dheer Death Reason, pankaj dheer movies and tv shows, pankaj dheer son, Kritika Sengar Husband, Nikitin Dheer Father, Pankaj Dheer Movies List, Pankaj Dheer TV Shows, BR Chopra Mahabharat,Pankaj Dheer Age 68, Pankaj Dheer Death News, पंकज धीर निधन, Mahabharat Karna Actor Died, Pankaj Dheer Cancer, Pankaj Dheer Latest News