पटना। बिहार की राजनीतिक किस्मत का फैसला अब कुछ ही घंटों में होने वाला है। 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा के लिए दो चरणों में हुए मतदान के बाद शुक्रवार सुबह से मतगणना शुरू होगी। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को 121 सीटों पर और दूसरे चरण का 11 नवंबर को 122 सीटों पर हुआ था। चुनाव आयोग के अनुसार इस बार बिहार ने रिकॉर्ड 66.91 प्रतिशत मतदान किया है, जो 1951 के बाद अब तक का सबसे ऊंचा टर्नआउट है।
मुकाबला टक्कर का
इस चुनाव में मुख्य मुकाबला एनडीए (बीजेपी-जेडीयू गठबंधन) और महागठबंधन (आरजेडी-कांग्रेस-वाम दल) के बीच है। राजनीतिक पर्यवेक्षकों का कहना है कि इस बार मुकाबला बेहद कांटे का है। हालांकि अधिकांश एजेंसियों के एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनती दिखाई गई है।
एग्जिट पोल्स का रुझान
12 नवंबर को जारी हुए अधिकांश एग्जिट पोल्स ने एनडीए को बढ़त दी है। टुडे चाणक्य ने एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान जताया है, जबकि एक्सिस माई इंडिया ने करीबी मुकाबले की भविष्यवाणी की है। कुछ पोल्स में आरजेडी को भी सबसे बड़ा दल बताया गया है।
राजनीतिक सरगर्मी तेज
पटना, गया, दरभंगा से लेकर भागलपुर तक राजनीतिक दलों के दफ्तरों में सरगर्मी तेज हो गई है। एनडीए खेमे में टाइगर जिंदा है जैसे पोस्टर लगने लगे हैं और लड्डू बांटने की तैयारी की जा रही है। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, लोग बिहार में स्थिर सरकार चाहते हैं, एनडीए को भारी जनसमर्थन मिला है। वहीं महागठबंधन नेता तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि गिनती के दौरान सतर्क रहें और किसी भी अनियमितता पर तुरंत आपत्ति दर्ज कराएं।
कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा, एग्जिट पोल अनुमान होते हैं, असली फैसला जनता का होगा।
मतगणना सुबह 8 बजे से
मतगणना शुक्रवार सुबह 8 बजे से सभी जिलों में शुरू होगी। दोपहर तक शुरुआती रुझान सामने आ जाएंगे, जबकि शाम तक नतीजे स्पष्ट हो जाएंगे। परिणाम देखने के लिए मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जा सकते हैं।
मतदान के मुख्य आंकड़े
कुल सीटें : 243
बहुमत का आंकड़ा : 122
कुल मतदान : 66.91 प्रतिशत
महिला मतदान : 71.6 प्रतिशत
पुरुष मतदान : 62.8 प्रतिशत
चरण : 2 (6 और 11 नवंबर)
