New Cooperative Act 2025 Rajasthan: राजस्थान में भजनलाल शर्मा हर ओर विकास पर ध्यान दे रही है। यहां सरकार अब सहकारी समितियों को नई ताकत देने की तैयारी कर रही है। सरकार ने तय किया है कि अब प्रदेश की सहकारी समितियों को ज्यादा सशक्त, पारदर्शी और आधुनिक बनाया जाएगा। इस दिशा में राज्य सरकार एक नया सहकारी अधिनियम New Cooperative Act 2025 Rajasthan लाने की भी तैयारी कर रही है। जो 2001 के पुराने कानून की जगह लेगा।
यह भी पढ़ें:Bhajanlal Sarkar: 100 दिन कार्ययोजना को लेकर CM ने अधिकारियों को दिये निर्देश, शीघ्र करें निस्तारण
सरकार का उद्देश्य इससे सहकारी समितियों की कार्यप्रणाली को आसान बनाना और गड़बड़ियों को रोकना है। जिससे गाँव-गाँव में चल रही समितियों से वास्तव में किसानों, मजदूरों और छोटे कारोबारियों सहारा मिल सके।
बता दें इस नए कानून को धरातल पर लाने के लिए राज्य सरकार की ओर से एक समिति भी बनाई है। इस टीम ने पहले देश के कई राज्यों जैसे मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, केरल के सहकारी मॉडल का अध्ययन किया। इसके बाद विशेषज्ञों की राय लेकर “को-ऑपरेटिव कोड” तैयार किया।
यह भी पढ़ें:Bhajanlal Sarkar सरकार का नया आदेश! अब स्कूलों में बच्चे गुड मॉर्निंग की जगह बोलेंगे जै रामजी
अब लोगों को इस नए कानून के बारे में बताने और समझाने के लिए सहकार सदस्यता अभियान भी शुरू किया गया है। जहां नया कानून कैसे सहकारी समितियों को और मज़बूत बनाएगा इसकी जानकारी मिलती है।
इस New Cooperative Act 2025 Rajasthan कानून से समितियों को अपने उत्पाद अपने इलाके से बाहर बेचने की भी छूट मिलेगी। जिससे छोटे किसान, कारीगर अपने सामान को बड़े बाज़ारों तक पहुंचा सकेंगे।इस पहल से उनकी आमदनी तो बढ़ेगी ही साथ में समितियों को साझेदारी से काम करने की छूट होगी। जिससे वे खुद अपना कारोबार बढ़ा सकेंगे। जो गांव—गांव में विकास की लहर ला सकेगा। आपका इस बारे में क्या कहना है कमेंट कर जरूर बताएं।
Rajasthan news, Rajasthan government schemes, Bhajanlal Sharma, Cooperative reforms, Rajasthan development, Rajasthan new cooperative law, Rajasthan new cooperative law, Village development schemes, Cooperative Code Rajasthan, New Cooperative Act 2025 Rajasthan, Bhajanlal Sharma government