Pinkcity Press Club renovation: जयपुरभर के पत्रकारों का दूसरा घर कहा जाने वाला Pinkcity Press Club Jaipur। वो जगह जहां प्रिंट हो या इलेक्ट्रोनिक मीडिया या फिर डिजीटल मीडिया सभी जगह से पत्रकार आकर इकट्ठा होते हैं। अपनी समस्याएं कहते हैं और खबरों को सांझा करते हैं। वयोवृद्ध पत्रकार को सीढ़ियों से पहली मंजिल पर बने कक्ष में किसी कार्यक्रम को अटेंड करना हो तो लिफ्ट तो खराब पड़ी है।
लेकिन अब इस एक समस्या का जल्द ही समाधान हो सकेगा। और इसका श्रेय होगा Mahatma Gandhi Medical University के संस्थापक Dr. M. L. Swarnkar के नाम। क्योंकि अब यहां इस खराब लिफ्ट की जगह जल्द ही नई लिफ्ट लगाई जाएगी। जिसकी घोषणा खुद डॉ एम एल स्वर्णकार ने Pinkcity Press Club renovation एक कार्यक्रम के दौरान की। दरअसल पिंकसिटी प्रेस क्लब में 24 अक्टूबर को 34 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा था। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वयोवृद्ध पत्रकार प्रवीण चंद छाबड़ा भी मौजूद रहे। जिन्हें सीढ़ियां चढ़ने में खासा परेशानी हुई। जिसे देखकर तुरंत डॉ स्वर्णकार ने जल्द से जल्द नई लिफ्ट लगाने की घोषणा की।
Pinkcity Press Club renovation, Pinkcity Press Club Jaipur, Mahatma Gandhi Medical University, Dr. M. L. Swarnkar,Jaipur journalists news,Press Club lift installation, Rajasthan media updates, Jaipur press community, Pinkcity Press Club 34th foundation day, Jaipur news for journalists, Senior journalists facility Jaipur
