Rajasthan Vilayati Babool removal news: विलायती बबूल जो राजस्थान में जैव विविधता को खत्म कर मिट्टी को अनुपजाऊ बना रहा है। चारागाहें नष्ट हो रही हैं और किसानों और पशुपालकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस विदेशी प्रजाति Rajasthan Vilayati Babool removal से निपटने के लिए अब राज्य सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। इससे राज्यभर से विलायती बबूल यानि(Prosopis juliflora) के संपूर्ण उन्मूलन के लिए सरकार ने एक व्यापक कार्ययोजना तैयारी की है। इसी को लेकर आज सचिवालय स्थित पंचायती राज सभागार में पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर और पंचायती राज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
जहां मंत्री दिलावर ने जोधपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक को संबोधित किया। इसमें विलायती बबूल के स्थायी उन्मूलन को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान प्रदेश के प्रत्येक गांव में अभियान के रूप में विलायती बबूल के उन्मूलन का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
उन्होंने वन एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक राज्यस्तरीय आदेश शीघ्र जारी किया जाए। जिससे पौधे की कटाई के लिए बार-बार अनुमति न लेनी पड़े। यहां विलायती बबूल से प्रदेश की ग्रामीण भूमि, चारागाहों और पर्यावरण के लिए गंभीर खतरे के बारे में चर्चा हुई। जिसमें इसकी गहरी जड़ें और अत्यधिक जल सोखने की क्षमता भूजल स्तर में गिरावट और मृदा की उर्वरता में कमी का कारण बन रही हैं बताया गया। यही नहीं इसके कारण देशी पौधों की प्रजातियाँ भी नष्ट हो रही हैं।
इससे निपटने के लिए Panchayati Raj meeting संबंधित विभाग आपसी समन्वय से एक व्यवस्थित और सक्रिय अभियान चलाने जा रहे हैं। जिससे विलायती बबूल उन्मूलन की दिशा में, इसकी कटाई के दौरान प्रदेश के अन्य उपयोगी वृक्षों को कोई क्षति न पहुंचे देखा जाएगा। साथ ही मनरेगा और स्थानीय संसाधनों का उपयोग कर चरणबद्ध तरीके से इसका उन्मूलन किया जाएगा। बैठक के दौरान डाॅ. जोगाराम, शासन सचिव एवं आयुक्त, पंचायती राज विभाग सहित वन, राजस्व, ग्रामीण विकास, जल संसाधन एवं संग्रहण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
Rajasthan Vilayati Babool removal news, Prosopis juliflora eradication campaign Rajasthan, Rajasthan government environment mission, Rajasthan green mission 2025, Madan Dilawar latest news, Otaram Devasi Panchayati Raj meeting, Rajasthan forest department action, Rajasthan invasive plant removal, Rajasthan rural development news, Rajasthan groundwater problem solution, Rajasthan farmers news 2025, Rajasthan environment protection schem