Rajasthan voter list freeze SIR Rajasthan: राजस्थान भी बिहार की तर्ज पर चलने जा रहा है। वोटर लिस्ट पर उठते सवालों को लेकर यहां भी गहन पुनरीक्षण यानि (SIR) स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन लागू होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने राजस्थान में एसआईआर लागू करवाने की घोषणा भी कर दी है। ऐसा होने से प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों के हर बूथ में वोटर लिस्ट की गहनता से जांच और वेरिफिकेशन होगा।
चुनाव आयोग के निर्देश के बाद राजस्थान में ट्रेनिंग भी हो चुकी है। और आज रात 12 बजे से मतदाता सूची को फ्रीज किया जाएगा। जिसके लिए बूथ लेवल ऑफिस, घर-घर जाकर फाॅर्म बांटेंगे। बता दें राजस्थान में 5 करोड़ 48 लाख 85 हजार मतदाता है। इनके लिए 52 हजार 490 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं और 97 हजार 873 पोलिंग पार्टी एजेंट तैयार किए गए हैं। वहीं कलेक्टर, एसडीएम, एडीएम, तहसीलदार, बीएलओ सहित वोटर लिस्ट के अपडेशन से जुड़े अफसर कर्मचारियों की ट्रेनिंग भी करवाई जा चुकी है।
वोटन सूची पर कयो होगा SIR
देखा जाए तो चुनाव आयोग अब तक आठ बार SIR करवा चुका है। पिछली बार 2003-04 में एसआईआर हुआ था। एसआईआर से वोटर लिस्ट में शामिल हर व्यक्ति की गहनता से जांच की जाती है। जहां लिस्ट मिलानकर आपके परिवार के लोग उस वक्त कहां थे। जिनके नाम नहीं होंगे उनका मिलान। एसआईआर वाले 11 दस्तावेज ही राजस्थान में भी मान्य होंगे।
अब जानते हैं क्या नई व्यवस्था में ऐसे लोग जो नए वोटर बनना चाहते हैं या दूसरे राज्य से शिफ्ट होकर यहां आ गए हैं उन्हें डिक्लेरेशन फॉर्म भरना होगा? यहां 1 जुलाई 1987 से पहले जन्मे को तो खुद का जन्म प्रमाण देना होगा। 1 जुलाई 1987 से 2 दिसंबर 2004 के बीच जन्मे हैं, तो माता-पिता के जन्म या नागरिकता के दस्तावेज भी लगाए जाएगी। 2 दिसंबर 2004 के बाद जन्मे लोगों के लिए तो शर्त अब और भी कड़ी है। उन्हें तो माता-पिता के भारतीय नागरिक और गैर-कानूनी प्रवासी नहीं होने के दस्तावेज भी जमा करने होंगे।
Rajasthan voter list freeze SIR Rajasthan, voter list freeze, Special Intensive Revision in Rajasthan, Election Commission announcement, Voter list verification Rajasthan, Rajasthan voter list update, Rajasthan assembly elections 2025, Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar, Rajasthan voter list checking, Voter list revision 2025
