Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव का मैदान सज चुका है। 25 नवंबर को मतदान और 3 दिसंबर को मतगणना होनी है। इससे पहले सभी राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रहे है, जिनमें कई बड़े चेहरे है जो जीत के कश्मकश करते हुए दिखाई देने वाले है।
पायलट के सामने भाजपा के मेहता देंगे चुनौती
इसी कड़ी में कांग्रेस के दिग्गज नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को टोंक से टिकट मिला है। वह इस सीट से मौजूदा विधायक भी है। एक बार फिर वह इसी सीट से चुनाव लड़ने जा रहे है। टोंक सीट को कांग्रेस की सेफ सीट माना जा रहा है। वहीं, भाजपा भी कड़ी चुनौती देती रही है।
2018 में भाजपा ने काट दिया था मेहता का टिकट
टोंक विधानसभा सीट पर सचिन पायलट के सामने भाजपा ने अजीत सिंह मेहता को मैदान में उतार दिया है। अजीत सिंह मेहता 2013 के चुनावों में भाजपा के टिकट पर यह सीट जीते थे, लेकिन पार्टी ने 2018 में उनका टिकट काटकर वसुंधरा राजे के खास युनूस खान को प्रत्याशी बनाया, लेकिन वह हार गए।
वैश्य और जैन समुदाय में अच्छी पकड़ है
पिछली हार से सबक लेते हुए भाजपा ने फिर अजीत सिंह मेहता पर भरोसा जताया है। बताया जाता है कि मेहता की इस क्षेत्र में जनता के बीच अच्छी पकड़ है। वह राजनीति के साथ-साथ मोटर पार्ट्स का बिजनेस भी करते है। श्वेतांबर जैन समाज से है और टोंक क्षेत्र में वैश्य और जैन समुदाय में अच्छी पकड़ है।