- Hindi News
- स्थानीय
- Atiq Ahmad gangster arrested from ajmer by up police stf
अजमेर से पकड़ा गया अतीक अहमद का गुर्गा, यूपी पुलिस ने ऐसे किया गंजिया को गिरफ्तार

- जावेद उर्फ गंजिया UP STF टीम के चढ़ा हत्थे
- अजमेर में छिपकर बिता रहा था समय
- दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज
जयपुर। यूपी के कुख्यात अपराधी को राजस्थान के अजमेर में गिरफ्तार कर लिया गया है। वह यहां करीब एक माह से छुपकर रह रहा था। उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ टीम की ओर से की गई कार्रवाई में जावेद उर्फ गंजिया को गिरफ्त में लिया। जिसपर गंभीर धाराओं और दर्जनभर से ज्यादा आरोपों के मुकदमें चल रहे हैं। बदमाश पर 50 हजार रुपये के ईनाम की भी घोषणा की गई है।
यह भी पढ़ें : जयपुर में 10 तारीख से मिलेंगे फ्री मोबाइल फोन, इन 28 स्थानों पर लगेंगे शिविर
जावेद उर्फ गंजिया UP STF टीम के चढ़ा हत्थे
उत्तर प्रदेश पुलिस ने एसटीएफ टीम के साथ मिलकर राजस्थान के अजमेर शहर में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए यह गिरफ्तारी की। यह इनामी बदमाश जावेद उर्फ पप्पू गंजिया काफी समय से फरार चल रहा था। इसे आईएस गैंग 227 का सक्रिय सदस्य भी बताया जा रहा है। एसटीएफ के उपाधीक्षक नवेंदु कुमार से मिली जानकारी के अनुसार जावेद पर प्रयागराज में नैनी थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 386 हत्या या गंभीर चोट पहुंचाने के मामले दर्ज हैं। यहां आरोपी पर जबरन वसूली के केस भी दर्ज किए गए हैं। जिसमें 504 शांति भंग, 506 आपराधिक धमकी के तहत मुकदमा दर्ज है।
यह भी पढ़ें : एक्शन में आए CM अशोक गहलोत, राजस्थान के नए जिलों को मिले पुलिस प्रशासन के मुखिया
अजमेर में छिपकर बिता रहा था समय
सूत्रों के अनुसार यह आरोपी पिछले करीब एक माह से अजमेर में छिपा था। जहां से वो गोवा जाने की तैयारी कर रहा था। जहां पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई सोमवार को नोएडा एसटीएफ और राजस्थान एसटीएफ टीम ने मिलकर की।
यह भी पढ़ें : PM मोदी पर बयानबाजी: राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत को बताया रोटियां सेकने वाला CM
दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज
मोहम्मद जावेद उर्फ पप्पू गंजिया पुत्र हिफाजत अली जहांगीराबाद गंजिया थाना नैनी जनपद प्रयागराज का निवासी बताया जाता है। पुलिस के अनुसार गंजिया पर हत्या और लूट के कई गंभीर धाराओं में दो दर्जन से ज्यादा मुकदमें कई थानों में दर्ज हैं। फिलहाल अजमेर में उसे ट्रांजिट रिमांड पर रखा गया है। यहां से उसे ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद प्रयागराज शिफ्ट किया जाएगा।







