• Jaipur
  • Sep, Thu 21, 2023
Add-Header
Join Whatsapp Group Join Telegram Group
  • कांग्रेस ने किए विधानसभा चुनाव के टिकट फाइनल!
  • दावेदारों की लगी पीसीसी पर भीड़

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। बिगुल बजने के साथ ही दावेदार टिकट की दावेदारी के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है। कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी हाल ही में टिकट फाइनल करने के लिए मशक्कत करके गई है। उसके बावजूद भी पीसीसी वॉर रूम के टिकट के दावेदार चक्कर लगा रहे है। सीनियर ऑब्जर्वर मधुसूदन मिस्त्री को बायोडाटा देने के लिए दावेदार पीसीसी वॉर रूम पहुंचे। टिकट की दावेदारी कर रहे दावेदारों के किस्से बड़े ही रोचक है। कोई पंद्रह साल से टिकट मिलने का इंतजार कर रहा है तो कोई लम्बे सयम से चक्कर ही लगा रहा है।

 

यह भी पढ़े: ओएसडी लोकेश शर्मा ने साधा अमित शाह पर निशाना, कह दी इतनी बड़ी बात

 

स्क्रीनिंग कमेटी करेगी टिकट तय

टिकट मांगने आए दावेदारो ने कहा यदि किसी बाहरी को टिकट दिया जाता है तो उसे हार का सामना करना पड़ेगा। हालांकी दावे कितने भी क्यों ना किए जाए मगर टिकट तो स्क्रीनिंग कमेटी के द्वारा ही तय किया जाएगा। प्रदेश में दिसम्बर माह में विधानसभा चुनाव होने को है तथा उसके पश्चात सात से आठ माह बाद लोकसभा चुनाव होने को है। कांग्रेस सत्ता में बनी रहने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी और लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस खाता खोलने के लिए एडी चोटी का जोर लगा रही है।

 

यह भी पढ़े: Top 10 Morning News India- 04 सितंबर 2023 की बड़ी ख़बरें

 

दावेदार कांग्रेस के वॉर रूम तक

ऑब्जर्वरों से फीड बैक लेने के लिए कांग्रेस के सीनियर ऑब्जर्वर मधुसूदन मिस्त्री जयपुर पहुंचे। इस दौरान बायोडाटा देने वालों की बड़ी संख्या मे भीड़ लग गई। टिकट की मांग को लेकर दावेदार कांग्रेस के वॉर रूम तक पहुंच गए। दावेदारों ने पार्टी की सालों से सेवा करने के आधार पर टिकट की मांग की। दावेदारों ने कहा पार्टी के सभी शीर्ष नेताओं को अपना बायोडाटा सौंपा है। और अब मधुसूदन मिस्त्री के सामने अपनी बात रखी है। हर नेता ने टिकट का आश्वासन भी दिया है। शायद कोई तो उनकी बात सुने ओर समझ भी लें।