• Jaipur
  • Sep, Thu 21, 2023
Add-Header
Join Whatsapp Group Join Telegram Group

Dhirendra Shastri Baran News: खचाखच भरा पांडाल और खुली गाड़ी से पुष्प वर्षा के बीच पंडित धीरेन्द्र कृष्ण की एंट्री। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बारां में कृषि उपज मंडी प्रांगण में हनुमंत कथा का वाचन किया। लाखों श्रद्धालुओं के बीच खचाखच भरे पांडाल में जय हनुमान के जयकारों ने सारा माहौल भक्तिमय कर दिया। पांडाल में पहुंचने से पहले अंता में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का भव्य स्वागत-अभिनंदन भी  हुआ। उनका स्वागत ​इतना भव्य था कि फूलों से चेहरे को छुपाना पड़ा। जहां से वे कथा स्थल कृषि उपज मंडी में पहुंचे 

 

यह भी पढ़े: चुनावी नैय्या के खिवैया बनेंगे बाबा, बाबाओं के इर्द गिर्द घूमने लगी सियासत, बारां में बागेश्वर सरकार

 

कथा सुन बुद्धि की शुद्धि

कथा सुनने वालों को समझाते हुए कहा कि पागलों सनातन की महिमा को समझो। जो भी सत्संग सुनता है, सत्संग में जाता है उसे जीवन में 7 लाभ मिलते हैं। इसमें इन्द्रियों पर नियंत्रण, विचारो की शुद्धि, मन स्थिर, दृष्टि दोष, बुद्धि की शुद्धि, खुद और परिवार दोनों को सत्संग का लाभ। 

 

यह भी पढ़े: ईआरसीपी पर वसुंधरा राजे ने तोड़ी चुप्पी, गहलोत सरकार को किया कटघरे में खड़ा

 

रामायण की चौपाई नहीं मोबाइल की चैट 

बच्चों को आज रामायण की चौपाईयां नहीं मोबाइल की चैट ज्यादा अच्छी लगती है। राजस्थान में लोग बहुत अच्छे हैं। बस राम नाम का रस पी लें जिंदगी सुधर जाएगी। हनुमान जी का हाथ पकड लो तो सबकी जिदंगी पार लग जाएगी। आज कल के बच्चों को रामायण पढ़ने में मन नहीं लगता उन्हें तो मोबाइल पर चैट पसंद है। 

 

यह भी पढ़े:शिवजी ने नहीं सुनी भक्त की पुकार, रूठे भक्त ने कोशांबी में शि​वलिंग को ही चुराया

 

 

सोमवार दिव्य दरबार

आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चार सितंबर को लगने वाले दिव्य दरबार के​ लिए लोगों में पहले से ही काफी उत्साह भी रहा। जहां व्यवस्था संभालने के लिए रामसेवकों की तैनाती भी की गई है। 8 लाख स्क्वायर फीट में कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के बैठने का इंतजाम किया गया है।