• Jaipur
  • Sep, Thu 21, 2023
Add-Header
Join Whatsapp Group Join Telegram Group

Earthquake in Gujarat: गुजरात के कच्छ क्षेत्र में बीती रात भूकंप के तेज झटके अनुभव किए गए है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मांपी गई। अभी तक भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। इसी क्षेत्र में गुरुवार की रात्रि भी तेज भूकंप आने की खबरें हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कच्छ के दुधई में शुक्रवार की रात्रि 8 बजकर 54 मिनट पर भूकंप आया। भूकंप का केंद्र दुधई से लगभग 15 किलोमीटर दूर था। भूकंप आते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। अब तक मिली जानकारी के अनुसार जान-माल का किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।

एक महीने में तीसरी बार आया है कच्छ में भूकंप

शुक्रवार को कच्छ में आए भूकंप के पहले भी दो बार भूकंप के झटके आ चुके हैं। इनमें से एक गुरुवार यानि 30 अगस्त को अर्द्धरात्रि 12.18 बजे आया था। जबकि दूसरा 17 अगस्त को आया था। दोनों भूकंपों के केन्द्र जमीन में लगभग 15 से 20 किलोमीटर की गहराई में थे। इसके अलावा भी खावड़ा में 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था।

भूकंप में क्या करना चाहिए

जब भी ऐसा लगे कि भूकंप के झटके आ रहे हैं तो आपको तुरंत बिल्डिंग से बाहर खुले मैदान में आ जाना चाहिए। इस दौरान किसी भी बिल्डिंग, पेड या खंभे के नजदीक खड़े न हों। लिफ्ट के बजाय सीढ़ियों का प्रयोग करें। यदि भागने के लिए पर्याप्त समय न हो तो किसी कोने में या मजबूत जगह जैसे टेबल, बिस्तर आदि के नीचे छिपना चाहिए।