• Jaipur
  • Sep, Thu 21, 2023
Add-Header
Join Whatsapp Group Join Telegram Group
  • जोधपुर में राजस्थान प्रीमियर लीग गई शुरूआत
  • जैकलिन फर्नांडीज, कनिका कपूर पहुंचे
  • कपिल देव राजस्थान प्रीमियर लीग के ब्रांड एम्बेसेडर


जयपुर। राजस्थान प्रीमियर लीग (Rajasthan Premier League) की जोधुपर के बरकतुल्लाह स्टेडियम में शुरूआत हो चुकी है। इस कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez), कनिका कपूर मौजूद रहीं। RPL के ब्रैंड एम्बेसेडर कपिल को बनाया गया है। जैकलिन शनिवार को इंडिगो मुंबई की फ्लाइट से जोधपुर पहुंची। एक्ट्रेस जैकलिन के जोधपुर पहुंचने की खबर पहले से ही होने की वजह से वहां पर प्रशंसकों की भारी भीड़ लग गई। प्रशंसकों की एयरपोर्ट पर जैकलीन की एक झलक पाने के लिए भीड़ रही।

 

यह भी पढ़ें : 1.44 लाख की जैकेट पहन गहलोत से मिली एक्ट्रेस जैकलीन, खूबसूरती देख हैरान

 

जैकलिन फर्नांडीज ने RPL लीग के शुभारंभ समारोह में शिरकत की
जैकलिन ने रविवार से जोधपुर में आयोजित हुए Rajasthan Premier League T-20 Matches में शिरकत की। राजस्थान प्रीमियर लीग (RPL) के शुभारंभ समारोह में काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। राजस्थान प्रीमियर लीग की शुरूआत से पहले बॉलिवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडीज आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत से मुलाकात की।

 

यह भी पढ़ें : कांग्रेस के दिग्गज नेता रामेश्वर डूडी को ब्रेन हेमरेज! अशोक गहलोत पहुंचे देखने

 

जैकलीन फर्नाडीज ने पहनी 1.44 लाख की जैकेट
RPL में शिरकत करने आई एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडीज  की Balenciaga जैकेट ने आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत से मुलाकात के समय सभी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। आपको बता दें कि जैकलीन फर्नाडीज की Balenciaga जैकेट की कीमत 1.44 लाख बताई जा रही है। Balenciaga फ्रेंच मल्टीनेशनल कंपनी केरिंग की लक्जरी फैशन हाउस ब्रांड है। यह  स्पेन में पैदा हुए एक डिजाइनर क्रिस्टोबल बालेंकिगा के जरिए बनाई गई है।