तिरुवनंतपुरम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत अब स्ट्रीट वेंडर्स को क्रेडिट कार्ड दिए जा रहे हैं। यह सुविधा पहले केवल धनी लोगों के लिए ही उपलब्ध थी। केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में तीन अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने, विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने और पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड की घोषणा करने के बाद शुक्रवार को एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड की शुरुआत स्ट्रीट वेंडर्स, ठेला मालिकों और फुटपाथ विक्रेताओं के वित्तीय समावेशन और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने कहा कि सड़कों और गलियों में सामान बेचने वालों की हालत पहले बहुत खराब थी। उन्हें सामान खरीदने के लिए कुछ सौ रुपये भी बहुत ऊंचे ब्याज दरों पर लेने पड़ते थे। उन्होंने आगे कहा कि इस लंबे समय से चली आ रही समस्या के समाधान के लिए पीएम स्वनिधि योजना शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि देश भर में लाखों विक्रेता पहले ही इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि लाखों स्ट्रीट वेंडर्स को अपने जीवन में पहली बार बैंक से ऋण मिला है। जिनके पास कोई गारंटी नहीं है, सरकार स्वयं उनकी गारंटी बन रही है।
इससे पहले पीएम मोदी ने विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उनका उद्घाटन किया।
मोदी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में करोड़ों नागरिकों को बैंकिंग प्रणाली से जोडऩे के लिए व्यापक प्रयास किए गए हैं। मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि केंद्र सरकार कनेक्टिविटी, विज्ञान और नवाचार तथा स्वास्थ्य सेवा में महत्वपूर्ण निवेश कर रही है। उन्होंने केरल में सीएसआईआर इनोवेशन हब के उद्घाटन और मेडिकल कॉलेज में रेडियो सर्जरी सेंटर के शुभारंभ का उल्लेख किया, जिससे केरल विज्ञान, नवाचार और स्वास्थ्य सेवा के केंद्र के रूप में स्थापित होने में मदद मिलेगी।
रेल कनेक्टिविटी मजबूत हुई
प्रधानमंत्री ने कहा कि अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के शुभारंभ से केरल की रेल कनेक्टिविटी मजबूत हुई है, जिससे यात्रा सुगम होगी और पर्यटन क्षेत्र को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि गुरुवायूर और त्रिशूर के बीच चलने वाली नई यात्री ट्रेन तीर्थयात्रियों के लिए यात्रा को आसान बनाएगी। कार्यक्रम में केरल के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर, केरल के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन, केंद्रीय मंत्री वी सोमन्ना, जॉर्ज कुरियन, तिरुवनंतपुरम के महापौर वी वी राजेश सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
ये दी सौगातें
रेल संपर्क को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री ने चार नई रेल सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिनमें तीन अमृत भारत एक्सप्रेस और एक यात्री ट्रेन शामिल हैं। इनमें नागरकोइल-मंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस, तिरुवनंतपुरम-तंबरम अमृत भारत एक्सप्रेस, तिरुवनंतपुरम-चारलापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और त्रिशूर और गुरुवायूर के बीच चलने वाली एक नई यात्री ट्रेन शामिल हैं। पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया, जो स्ट्रीट वेंडर्स के लिए वित्तीय समावेशन के अगले चरण का प्रतीक है। विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में, प्रधानमंत्री ने तिरुवनंतपुरम में सीएसआईआर-एनआईआईएसटी इनोवेशन, टेक्नोलॉजी एंड एंटरप्रेन्योरशिप हब की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने तिरुवनंतपुरम के श्री चित्रा तिरुनल आयुर्वेद विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में अत्याधुनिक रेडियोसर्जरी केंद्र की आधारशिला रखी। यह सुविधा मस्तिष्क संबंधी जटिल विकारों के लिए अत्यधिक सटीक और न्यूनतम चीर-फाड़ वाला उपचार प्रदान करेगी, जिससे क्षेत्रीय तृतीयक स्वास्थ्य सेवा क्षमताओं में वृद्धि होगी। प्रधानमंत्री ने तिरुवनंतपुरम में नए पूजप्पुरा प्रधान डाकघर का भी उद्घाटन किया।
अमीरों की पहचान बना क्रेडिट कार्ड अब गरीब की जेब में भी : नरेन्द्र मोदी
तिरुवनंतपुरम में तीन अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी, विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड की घोषणा
