जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक बार फिर साफ-साफ कहा है कि पेपर लीक करके युवाओं के सपनों को रौंदने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। चाहे कोई कितना भी बड़ा नेता या अधिकारी क्यों न हो। परीक्षाओं में गड़बड़ी करने वाले लगातार पकड़े जा रहे हैं। विपक्ष के लोग बयान देते हैं कि उनके समय में गड़बड़ी नहीं हुई, लेकिन यह सब जांच में सामने आ जाएगा कि कब और कैसे हुई।
शर्मा शुक्रवार को जयपुर को कॉमर्स कॉलेज में मेगा पीटीएम कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के पांच साल में पेपर लीक होते थे, अब उनके लोग पकड़े जा रहे हैं। हमारे प्रदेश के युवाओं के सपनों को रौंदने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। चाहे वह कितना ही बड़ा क्यों न हो। वे बोले, हमारे विरोधी कहते हैं कि पेपर लीक उनके समय में नहीं हुआ, जिसने गलत किया वह अधिकारी हो या नेता, जिसने युवाओं के सपनों पर चोट की है। उसे बख्शा नहीं जाएगा। वे लोग गरीब की पीड़ा नहीं जानते हैं। सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, बसंत पंचमी और नेताजी सुभाषचंद बोस की जयंती के मौके पर मेगा पीटीएम का आयोजन हो रहा है। यह नव सृजन और नव चेतना का दिन है।
ओएमआर शीट में हो जाता खेला
मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों के बच्चे मेहनत करते थे, लेकिन उन्हें पता ही नहीं चलता कि ओएमआर शीट में भी गड़बड़ हो जाती है। विपक्ष के लोग चाहे कैसे भी बयान दें, अगर गलत किया है तो भुगतना ही पड़ेगा। इस राज्य स्तरीय मेगा पीटीएम में उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, जयपुर सांसद मंजू शर्मा, जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह और सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा भी मौजूद रहे।
एक हजार करोड़ की डीबीटी
इस कार्यक्रम में गार्गी पुरस्कार की 127 करोड़ की राशि पात्र छात्राओं के खाते में हस्तांतरित की गई। दसवीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली बच्चियों को यह पुरस्कार मिलता है। ट्रांसपोर्ट वाउचर के 53 करोड़ रुपए की राशि 4.40 लाख बच्चों के खातों में हस्तांतरित की गई। इस मौके पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 700 करोड़ से अधिक की राशि लाभार्थियों के खातों में हस्तांतरित की गई।
विदेशी भाषा सीखने के लिए खुलेगा स्कूल
सीएम ने कहा कि राजस्थान की स्कूल-कॉलेजों में विदेशी भाषा सीखने के अवसर भी मुहैया करवाए जाएंगे। उन्होंने जयपुर में विदेशी भाषा संचार कौशल स्कूल खोलने की घोषणा की। वे बोले, सरकार चाहती है कि प्रदेश के लोगों को काम की तलाश में दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़े।
पेपर लीक के सभी दोषियों को सजा मिलेगी, चाहे कितना ही बड़ा हो: भजनलाल
