जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भारत एक युवा राष्ट्र है तथा हमारे युवा, देश और प्रदेश के कर्णधार हैं। युवाओं की ऊर्जा एवं शक्ति से ही विकसित भारत व विकसित राजस्थान के सपने को साकार किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार युवाओं के सपनों को साकार करने तथा उनके सशक्तिकरण के लिए संकल्पित है। हमारी प्राथमिकता है कि बजट युवा केन्द्रित बने, जिससे राज्य के विकास को गति मिले और मजबूत राजस्थान का निर्माण हो सके।
शर्मा सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर सार्वजनिक क्षेत्र में रूचि रखने वाले छात्रों से बजट पूर्व संवाद कर रहे थे। उन्होंने राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विवेकानन्द जी ने युवाओं को अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए अडिग रहकर काम करने का संदेश दिया। युवा तरुणाई आगे बढ़ेंगी तो देश-प्रदेश आगे बढ़ेगा।
रोजगार के भरपूर अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध
शर्मा ने कहा कि गत सरकार के समय युवाओं के सपनों को रौंदा गया था। लेकिन हमारी सरकार ने आते ही पेपरलीक के प्रकरणों पर सख्त कार्रवाई की। पिछले 2 सालों में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार युवाओं को रोजगार के भरपूर अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है। हमने 5 साल में सरकारी क्षेत्र में 4 लाख एवं निजी क्षेत्र में 6 लाख नौकरियां देने का लक्ष्य रखा है। निजी क्षेत्र में युवाओं को अब तक दो लाख से अधिक रोजगार के अवसर दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि 3 लाख से अधिक युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। राज्य सरकार द्वारा करीब 2 लाख युवाओं को इंटर्नशिप, 65 आई स्टार्टअप लॉन्चपैड नेस्ट की स्थापना तथा 658 स्टार्टअप्स को सहायता प्रदान की गई है। शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने आते ही राज्य के विकास का रोडमैप बनाते हुए पानी-बिजली की प्राथमिकता पर कार्य किया गया।
राजस्थान में हर क्षेत्र में अपार संभावनाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि शेखावाटी की हवेलियों के संरक्षण के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है तथा 662 ऐतिहासिक हवेलियों को संरक्षण और पुनरुद्धार के लिए चिन्हित किया गया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में हर क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। राज्य में 82 प्रकार के खनिज संसाधन हैं तथा प्रदेश केपर्यटन स्थल की विश्व में अपनी पहचान है। यहां की झीलें, किले, हवेलियां, मरुस्थल तथा धार्मिक स्थल देश-विदेश के पर्यटकों के लिए प्रमुख केन्द्र हैं।
नई युवा नीति से युवाओं को मिलेंगे अवसर
शर्मा ने कहा कि ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत पर चरणबद्ध रूप से अटल ज्ञान केन्द्र की स्थापना की जा रही है। इस पहल का उद्देश्य है कि ग्राम पंचायत मुख्यालयों में प्रेरकों द्वारा युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण मिले। साथ ही, हमारी सरकार युवाओं को आगे बढऩे के पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराने के लिए युवा पॉलिसी लेकर आई है।
कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने मुख्यमंत्री का गत 2 वर्षों में युवाओं के हित में किए गए अनेक निर्णयों के लिए आभार जताया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव कौशल एवं उद्यमिता संदीप वर्मा, प्रमुख शासन सचिव महिला एवं बाल विकास भवानी सिंह देथा, प्रमुख शासन सचिव वित्त वैभव गालरिया सहित वरिष्ठ अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में राजस्थान विश्वविद्यालय, विभिन्न राजकीय महाविद्यालय, राजकीय आई.टी.आई., राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय के छात्र मौजूद रहे।
बजट पूर्व संवाद:मुख्यमंत्री ने युवा दिवस पर स्वामी विवेकानन्द को पुष्प किए अर्पित
युवा राष्ट्र के कर्णधार, युवा केन्द्रित बजट बनाने का प्रयास: भजनलाल शर्मा
