- करीब 750 करोड़ से हो रहे विकास कार्य
- सड़क, सीवरेज हो या शिक्षा, स्वास्थ्य और जल प्रबंधन हर …क्षेत्र में हो रहा है विकास
Colonel Rajyavardhan Rathore Jhotwara development works: राजस्थान सरकार झोटवाड़ा विधानसभा को जल्द ही मॉडल क्षेत्र बनाने की तैयारी कर रही है। यहां विकास कार्य प्रगति पर हैं और नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं, सुगम यातायात, स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण तथा आधुनिक शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। अपने 22 महीनें के कार्यकाल में किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए कर्नल राठौड़ ने इसका एक वीडियो भी जारी किया है। जिसमें नये झोटवाड़ा की तैयारी दिखाई गई है। जहां जनता के भरोसे और मज़बूत टीमवर्क से इलाके को नई दिशा देने की बात कही गई है। यहां वे जनता को संदेश दे रहे हैं, बस थोड़ा सा धैर्य और हर समस्या का स्थायी समाथान होगा। लम्बे समय से रुका विकास गति पकड़ेगा और क्षेत्र का विकास होगा।
सीएम भजनलाल सरकार से झोटवाड़ा विधायक व राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री Colonel Rajyavardhan Rathore ने अपने कार्यकाल के शुरू होते ही झोटवाड़ा की मूल समस्याओं को जानने की कोशिश की। Jhotwara development works जिसमें सामने आया कि यहां लम्बे समय से नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरसना पड़ रहा था। जिन्हें दूर करने के लिए पूरा प्लान तैयार कर काम शुरू किया गया। जिसमें सड़क, सीवरेज, ड्रेनेज, स्वास्थ्य, शिक्षा परिवहन और जल प्रबंधन हर क्षेत्र में काम किया जा रहा है। जिसके लिए राजस्थान सरकार ने करोड़ों रुपये की लागत से कार्य शुरू कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें: New Cooperative Act 2025 Rajasthan: गांव—गांव में विकास लाएगी Bhajanlal Sharma government, ऐसा होगा नया सहकारी कानून
1.सीवरेज और ड्रेनेज के लिए ₹450 करोड़ की लागत से सीवरेज के दो बड़े प्रोजेक्ट्स पर कार्य प्रारंभ।
Jhotwara development works वार्ड 47, 48, 51, 53, 56, 59, 60 और 63 (गोकुलपुरा, सिरसी, मीनावाला, पांच्यावाला, गिरधारीपुरा, धाबास, गजसिंहपुरा) एवं मुंडियारामसर से सिरसी रोड पर सीवरेज कार्य किया जा रहा है। ₹48 करोड़ के मास्टर ड्रेनेज प्रोजेक्ट से मुंडियारामसर से सिरसी रोड और कालवाड़ रोड से बांडी नदी तक जल निकासी की व्यवस्था का कार्य। इस मानसून में 8 अंडरपास पर जलभराव की समस्या समाप्त करने की तैयारी वार्ड 56 में ₹2 करोड़ से पंपिंग स्टेशन और पार्क डेवलपमेंट का कार्य किए जा रहे हैं। वार्ड 53 में ₹3 करोड़ से तलाई विकास, वाटर हार्वेस्टिंग, ओपन जिम और पार्क का निर्माण।
2.ट्रैफिक समाधान और मेट्रो कनेक्टिविटी
Colonel Rajyavardhan Rathore 200 फीट हीरापुरा जंक्शन पर ₹152 करोड़ की लागत से दो फ्लाईओवर और दो अंडरपास स्वीकृत। क्वीन रोड से वैशाली नगर होते हुए पुरानी चुंगी तक एलिवेटेड रोड का DPR तैयार। वैशाली नगर और निर्माण नगर के लिए मेट्रो विस्तार कार्य प्रारंभ। धानक्या ROB पूर्ण, आसलपुर–ढिंडा–बोबास ROB का निरीक्षण रेलवे द्वारा पूर्ण, निर्माण कार्य शीघ्र। धानक्या और लालचंदपुरा तक बस सेवा प्रारंभ।
3.सड़क और यातायात के क्षेत्र में विस्तार
Jhotwara development works 90 करोड़ से अधिक की लागत से एवं 158 सड़कों पर कार्य शुरू। निवारू व बोयतावाला में अटल प्रगति पथ का निर्माण। सिरसी, महाराणा प्रताप रोड, कालवाड़ रोड और वैशाली एस्टेट से गांधी पथ पश्चिम तक सड़कें बन रहीं। सिंवार फाटक, धानक्या, बोबास, आसलपुर से ढाणी बोराज तक MDR सड़क का निर्माण। जोबनेर में ₹25 करोड़ की सड़कें स्वीकृत। हाई टेंशन लाइन के नीचे इंटरलॉकिंग और लाइन को अंडरग्राउंड करने का कार्य प्रारंभ।
4. स्वास्थ्य, शिक्षा और जल प्रबंधन में नई दिशा
धरमपुरा में सैटेलाइट हॉस्पिटल, सिरसी, हिंगोनिया, जोबनेर, बोबास और कालवाड़ में एम्बुलेंस सेवाएँ शुरू। जोबनेर में ट्रॉमा सेंटर का निर्माण प्रगति पर। 30 OHSR में से 12 तैयार, शेष 18 को दिसंबर 2025 तक पूर्ण 3 लाख+ लोगों को पेयजल उपलब्ध। 70 ट्यूबवेल और हैंडपंप लग रहे हैं, बेगस में RO प्लांट की स्थापना। कालवाड़ कॉलेज का निर्माण 15 महीनों में ही प्रारंभ। सरनाचौड़ में आईटीआई, चित्रकूट स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक का कार्य जारी। 5 आंगनवाड़ी केंद्र और 5 राशन की दुकानें प्रारंभ।
5.सुरक्षा और रोशनी की समस्या होगी दूर
सरना डूंगर में पुलिस थाना, बेगस व हाथोज में पुलिस चौकियां बनाना। 5000+ स्ट्रीट लाइट्स लगाई गईं, 23 ओपन जिम स्थापित।‘कैच द रेन’ अभियान के तहत 50+ बोरवेल रिचार्ज शाफ्ट लगाए गए। पंचायत समिति भवनों का निर्माण प्रगति पर। डेहरा (जोबनेर ब्लॉक) और दुर्जनियावास (झोटवाड़ा ब्लॉक) में भवन निर्माण। निवारू, सरनाडूंगर, बोयतावाला, सरनाचौड़, हाथोज, माचवा, सबरामपुरा और पीथावास ग्राम पंचायतों को नगर निगम में शामिल कर शहरी सुविधाओं का विस्तार। निवारू में ECHS सुविधा प्रारंभ।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित झोटवाड़ा में बुनियादी सुविधाओं की मजबूत नींव, बेहतर कनेक्टिविटी, युवाओं के लिए अवसर और पर्यावरण संरक्षण के साथ सतत विकास को साकार किया जा रहा है। झोटवाड़ा में विकास की यह यात्रा बस शुरुआत है। हमारा संकल्प है झोटवाड़ा विधानसभा को ऐसा मॉडल क्षेत्र बनाना जहां से विकास की दिशा बदले। इन कार्यों के माध्यम से नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं, सुगम यातायात, स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण तथा आधुनिक शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़