- Hindi News
- भारत
- Congress SP blames BJP for minister satish sharma washing hands near shivlinga
योगी के मंत्री ने शिवलिंग के निकट धोए हाथ, कांग्रेस-सपा ने साधा निशाना

इन दिनों सोशल मीडिया पर उत्तरप्रदेश के मंत्री सतीश शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर सपा और कांग्रेस ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। वायरल वीडियो में सतीश शर्मा शिवलिंग के पास हाथ धोते दिखाई दे रहे हैं।
क्या है वीडियो में
इस विडियो में योगी सरकार में राज्यमंत्री सतीश शर्मा तथा एक अन्य मंत्री जितिन प्रसाद दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में सतीश शर्मा शिवलिंग की पूजा के बाद उसके पास ही हाथ धोते दिखाई दे रहे हैं। इसी को लेकर कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा, "उत्तर प्रदेश के मंत्री शिवालय में शिवलिंग के निकट हाथ धो रहे हैं। धर्म और देवी-देवताओं के नाम पर राजनीति करने वाले और कुर्सी पर बैठने वालों के पास इतनी भी बुद्धि नहीं कि शिवलिंग के निकट हाथ नहीं धोया जाता"
पुजारी ने दिया स्पष्टीकरण
इस पूरी घटना पर बोलते हुए मंदिर के पुजारी ने स्पष्टीकरण दिया है। पुजारी ने कहा है कि मंत्री शिवजी का अभिषेक कर रहे थे। अभिषेक करते समय जहां पूजा की जाती हैं, हस्त प्रक्षालन भी वहीं पर किया जाता है। यदि अभिषेक के हाथ किसी अन्यत्र स्थान पर धोए जाते हैं या नाली में उस जल को बहाया जाता है तो उससे पुण्यों का नाश होता है।
मंत्री ने बताया कारण
पूरे मुद्दे पर बोलते हुए शर्मा ने कहा कि हाथों में पूजन सामग्री लगी होने के काऱण हाथों को अन्यत्र किसी स्थान पर नहीं धोया जा सकता था। इसलिए हाथ वहीं पर धुलाए गए थे। वीडियो को जनता के बीच गलत ढंग से प्रस्तुत किया जा रहा है।






