Jaisalmer bus fire accident Updates: राजस्थान के जैसलमेर में हुए बस हादसे में मृतकों की संख्या 21 हो गई है। बताया जा रहा है एक और घायल की मौत हो गई है। ये स्लीपर बस जैसलमेर से जोधपुर आ रही थी। जहां लगी भीषण आग से मृतकों की संख्या 20 से बढ़कर 21 हो गई। 14 अप्रैल को दोपहर में हुई इस घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। हादसे की गंभीरता को देखते हुए खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने मौके का जायजा लिया।
दुर्घटना की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से हो रहा है कि मारे गए 19 मृतकों की पहचान डीएनए जांच के आधार पर करवाई जाएगी। डीएनए सैंपलिंग के लिए 19 शवों को जोधपुर के हॉस्पिटल में रखा गया है। सीमा सुरक्षा बल के वाहनों से इन्हें जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में रखवाया गया है। प्रशासन की ओर से लापता परिजनों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़ें:राजस्थान की इस हॉट सीट पर PM मोदी की प्रतिष्ठा लगी दाव पर, सट्टा बाजार ने किया हार का दावा!
प्रधानमंत्री ने मुआवजे का किया ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से PMO इंडिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जारी संदेश भी दिया है। जहां उन्होंने हादसे में लोगों की जान गवाने वालों के लिए संवेदना प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख और घायलों को 50,000 रुपये देने की घोषणा की।
घायलों से मिले मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री
हादसे के बारे में जानते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने न सिर्फ तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। वे देर रात चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी, राज्यमंत्री केके बिश्नोई विमान से जोधपुर पहुंचे। अस्पताल की बर्न यूनिट में जाकर उन्होंने भर्ती गंभीर रूप से घायल यात्रियों से मुलाकात की।
Jaisalmer Bus Fire Live, jaisalmer bus fire accident Updates, Jaisalmer Bus Accident, Jaisalmer bus fire accident, Rajasthan bus tragedy 2025, CM Bhajanlal Sharma Jaisalmer visit, Jodhpur hospital DNA identification, PM relief fund announcement, Jaisalmer to Jodhpur sleeper bus fire, Rajasthan bus accident victims, Jaisalmer accident latest news, PMO India statement on bus accident, Jaisalmer tragedy victims compensation