NHAI reward scheme: राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से एक ऐसी शानदार स्कीम लाई जा रही है। जिसमें सफर के साथ कमाई भी की जा सकती है। ये जबरदस्त आॅफर NHAI reward scheme स्वच्छ भारत अभियान को ध्यान में रखते हुए शुरू किया जा रहा है। खास बात ये है कि योजना 31 अक्टूबर 2025 तक पूरे देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर लागू करने की तैयारी की जा रही है।
किसी भी हाईवे पर सफर के दौरान टोल प्लाजा की खराब स्थितियां हमें देखने को मिल जाती हैं। यहां के गंदे वॉशरूम भी इसी हालात का एक हिस्सा हैं। तो अगर आप भी किसी टोल प्लाजा पर जाएं और वहां गंदा टॉयलेट देखें तो अब नाक बंद कर बाहर आने की जरूरत नहीं। उसकी जानकारी NHAI को दें। आपको इससे 1,000 रुपये का इनाम FASTag रिचार्ज के रूप में दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: New Cooperative Act 2025 Rajasthan: गांव—गांव में विकास लाएगी Bhajanlal Sharma government, ऐसा होगा नया सहकारी कानून
आपको बस राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण NHAI को इसकी जानकारी देनी होगी। जिससे आपको 1,000 रुपये का इनाम FASTag रिचार्ज के रूप में मिलेगा। इसके लिए ऐप पर शिकायत करनी होगी योजना के अन्तर्गत लोग राजमार्ग यात्री ऐप के नए संस्करण का उपयोग कर सकते हैं। इससे मार्ग के गंदे टॉयलेट की जियो-टैग्ड और टाइम-स्टैम्प्ड फोटो अपलोड कर सकते हैं। इसके साथ उन्हें अपना नाम, वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर, लोकेशन भी देना होगा। रिपोर्ट सही मिलने पर संबंधित वाहन नंबर पर 1000 रुपये का FASTag रिचार्ज दिया जाएगा।
जानें नियम
इस योजना के अनुसार शिकायत करने पर वाहन रंजिस्ट्रेशन नंबर को पूरी अवधि में एक बार ही इनाम मिलेगा। एक टॉयलेट पर एक दिन में एक बार ही इनाम दिया जाएगा। चाहे एक दिन में उस टॉयलेट पर कई लोग रिपोर्ट करें। NHAI के अनुसार ऐप बिल्कुल साफ फोटो, असली और जियो-टैग की तस्वीरों को ही मान्य माना जाएगा। किसी भी तरह की डुप्लीकेच फोटो, पुरानी फोटो, एडिट फोटो को स्वीकारा नहीं जाएगा। यही नहीं फोटो की जांच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मैन्युअल भी की जाएगी।
NHAI reward scheme, highway cleanliness reward, Swachh Bharat campaign 2025, NHAI 1000 rupees reward, FASTag recharge reward, Rajmarg Yatri app, highway toilet complaint app, NHAI new offer 2025