Sunday Shayari in Hindi: रविवार यानी सप्ताह को वो दिन जिस दिन हम आराम से घर पर आराम फरमाते हैं। अपने पार्टनर के साथ रोमांस से लबरेज लम्हें जीते हैं। सप्ताह में 6 दिन काम करने के बाद इतवार के दिन आपको राहत मिलती है। हम आपको और ज्यादा राहत देने के लिए और आपके मूड को रोमांटिक बनाने के लिए खास तौर पर रविवार के दिन के लिए शायरी (Sunday Shayari in Hindi) लेकर आए हैं। ये 5 रोमांटिक शायरी आप अपने प्रेमी या पार्टनर को सुनाकर बाहों में भर सकते है। क्योंकि शायरी में वो ताकत है कि पत्थऱ को भी पिघला दे तो आपका यार क्या चीज है।
यह भी पढ़ें: Ullu Web Series Hindi: इन 4 वेब सीरीज को देख फड़क उठेगा रोम-रोम! अकेले में ही देखें
Sunday Shayari in Hindi
1
तुझे तुझसे चुरा लूंगा,
नींदें तुम्हारी उड़ा लूंगा।
जलती रहना रात भर तुम,
आग से खेलने की सजा दूंगा।।
2
नींद गायब हो गई इन आंखों से,
दिल ने आदाब कहां जब तेरी यादों से।
बहुत दिन हो गए तेरा ख्वाब नहीं आया,
मुझको राहत मिलती है तेरे ख्वाबों से।।
3
बिस्तर पर कई सलवटें दिख रही हैं,
मुझको बस तेरी करवटें दिख रही हैं।
कौन किसपे भारी रहेगा हम क्या जानें,
कलम तो बस तेरी हसरतें लिख रही हैं।।
यह भी पढ़ें: Saturday Night Health Tips: आपकी रात को हसीन बना देंगे 5 बेडरूम टिप्स, आज ही अपनाएं
4
रूह में जिस्म को समा जाने दे,
मुझको तू हद से गुज़र जाने दे।
देर बहुत हो गई है समझो ना,
मुझको पिया तू अब तो जाने दे।
5
इतवार का दिन है खुलकर जियेंगे हम,
नज़रों का वो दिलकश जाम पियेंगे हम।
नहीं रहेगा अब कोई भी पर्दा दरमियान,
कुछ इस तरह मुहब्बत को जियेंगे हम।।